Bank Holidays October 2021: अक्टूबर में पूरे 21 दिन बंद रहेंगे बैंक! देखें छुट्टियों की लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर महीने के लिए आधिकारिक बैंक छुट्टियों की सूची जारी की है. इसके अनुसार अक्टूबर महीने में 21 छुट्टियां है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
demo

Bank Holidays October 2021( Photo Credit : IANS )

Advertisment

Bank Holidays October 2021: अक्टूबर महीने में आपको बैंक में काम है तो इस खबर को जरूर पढ़ लें. अक्टूबर में कई फेस्टिवल आने वाले हैं. ऐसे में कुल 21 दिन बैंक  (Bank Holidays October) बंद रहेंगे.  मतलब आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे और किस दिन खुलें. अगर बिना जानकारी के आप बैंक की तरफ रुख करेंगे और वहां जाकर पता चले कि बैंक तो आज बंद है. अगर आपको जरूरी काम निपटना है अक्टूबर का इंतजार करने से अच्छा है अभी ही अपना काम निपटा लें.   भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर महीने के लिए आधिकारिक बैंक छुट्टियों की सूची जारी की है. इसके अनुसार अक्टूबर महीने में 21 छुट्टियां है. इस दौरान भारत के कई शहरों में लगातार भी बैंक बंद रहेंगे. आपको बता दें कि इस 21 दिन की छुट्टी में साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं. RBI गाइडलाइंस के अनुसार, रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.

लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

आपको बता दें कि देश भर के सभी बैंक 21 दिन नहीं बंद रहेंगे. क्योंकि RBI की तरफ से तय की गई छुट्टियां कुछ क्षेत्रीय त्योहारों ( regional festivals) पर भी निर्भर होती है. मतलब कुछ छुट्टियां कुछ राज्यों के लिए ही होती है. जबकि अन्य राज्यों में बैंक का कामकाज चालू रहता है. आपको ये भी बता दें कि अगले महीने कुछ जगहों पर लगातार पांच दिन बैंक बंद रहेंगे. 

जानें किस दिन रहेंगे बैंक बंद?

RBI की लिस्ट के अनुसार, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है, इस वजह देश अलग-अलग हिस्सों में बैंकों में कामकाज नहीं होंगे. वहीं, 3 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी. 6 अक्टूबर को अगरतला, बेंगलुरू, कोलकाता में महालाय अमावस्या की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा महासप्तमी, महाअष्टमी और दशहरा की वजह से भी अक्टूबर में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी. अक्टूबर महीने की अंतिम छुट्टी 31 तारीख को होगी. 

देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट (Bank holidays list)
1 अक्टूबर- गंगटोक में अर्ध वार्षिक बैंक क्लोजिंग अकाउंट की वजह काम प्रभावित रहेगा.
2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती (सभी राज्यों में बैंक बंद)
3 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
6 अक्टूबर- महालयया अमावस्या- अगरतला, बेंगलूरु और कोलकाता में बैंक बंद
7 अक्टूबर- मीरा चोरेल होउबा- इंफाल में बैंक बंद
9 अक्टूबर- शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
10 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 अक्टूबर-दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) – अगरतला, कोलकाता में बैंक बंद
13 अक्टूबर- दुर्गा पूजा (महा अष्टमी) – अगरतला, भुबनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद
14 अक्टूबर- दुर्गा पूजा / दशहरा (महा नवमी) / आयुथ पूजा- अगरतला, बेंगलूरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
15 अक्टूबर- दुर्गा पूजा / दशरा / विजयादशमी- इंफाल और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर बैंक बंद
16 अक्टूबर-दुर्गा पूजा (दशैन)- गंगटोक में बैंक बंद
17 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
18 अक्टूबर-कटी बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद
19 अक्टूबर- ईद-ए-मिलाद / ईद-ए-मिलादुन्नबी / मिलाद-ए-शरीफ / बारावफात- अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
20 अक्टूबर-महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिन / लक्ष्मी पूजा / ईद-ए-मिलाद- अगरतला, बेंगलूरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद
22 अक्टूबर-ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
23 अक्टूबर- शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
24 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 अक्टूबर-विलय दिवस- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
31 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Source : News Nation Bureau

Bank Holiday Bank Bank Holiday list
Advertisment
Advertisment
Advertisment