Bank holiday: अगर आपको अक्टूबर माह में बैंक संबंधी कोई जरूरी काम है तो इसी माह निपटा लें, नहीं परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि अक्टूबर माह में पूरे 21 दिनों तक बैंक की छुट्टी रहने वाली है. हालाकि अब ज्यादातर काम ऑनलाइन (online)हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी बहुत से ऐसे काम हैं जिन्हें बैंक जाकर ही निपटाना होता है. आपको बता दें कि अक्टूबर माह पूरी तरह से त्योहारी माह है. दशहरा से लेकर दिवाली तक सभी मुख्य त्योहार अक्टूबर में ही संपन्न होने हैं. इसलिए अलग-अलग क्षेत्रों में बैंको की छुट्टी (bank holiday)निर्धारित की गई है. आइये देखते हैं कहां किस दिन रहेगी बैंक की छुट्टी?
यह भी पढ़ें ; IRCTC का यात्रियों को तोहफा, घर बैठे जानें पीएनआर और लाइव स्टेटस
दरअसल अक्टूबर में फेस्टीवल(festival)के दौरान कुल 21 दिन छुट्टी है. इससे बैंक के काम प्रभावित होंगे. इस दौरान आपको खाता खुलवाना, चेक इश्यू (cheque issue) खाते में पैसे जमा करना जैसे कई बैंकिग सुविधाओ के लिए परेशानी देखने को मिल सकती है. वहीं बैंक के सभी काम ऑनलाइन पहले की तरह जारी रहेंगे.
इन तारीखों में बंद रहेंगे बैंक
1अक्टूबर को हाफ इयरली क्लोजिंग है, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की राष्ट्रीय छुट्टी है. 3 अक्टूबर को दुर्गापुजा महाअष्टमी में सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, मेघालय, केरल, बिहार और मणिपुर इन राज्यों में छुट्टी. 4 अक्टूबर दुर्गापुजा\दशहारा पर कर्नाटक, ओडिशा, सिक्किम, केरल, बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और मेघालय में. 5अक्टूबर को दुर्गा पूजा/दशहरा (विजय दशमी)/श्रीमंत शंकरदेव जन्मोत्सव पर मणिपुर छोड़ सभी राज्य. 6 और 7 अक्टूबर को दुर्गापुजा (दसैन) पर गंगटोक में. 8 अक्टूबर दूसरा शनिवार 9 अक्टूबर रविवार है.
13 अक्टूबर करवा चौथ है, इसलिए शिमला में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 14 अक्टूबर ईद-ए-मिलाद पर जम्मू और कश्मीर में. 16 अक्टूबर रविवार. 18 अक्टूबर कटि बीहू पर असम में. 22 अक्टूबर चौथा शनिवार 23 अक्टूबर रविवार. 24 अक्टूबर काली पूजा/दीपावली/लक्ष्मी पूजन/नरक चतुर्दशी गंगटोक, हैदराबाद छोड़ सभी राज्य. 26 अक्टूबर गोवर्धन पुजा पर अहमदाबाद,बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला और श्रीनगर. 27 अक्टूबर भाईदूज गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ. 28 अक्टूबर रविवार सभी जगह. 31 अक्टूबर सरदार पटेल जयंती पर रांची, पटना और अहमदाबाद में छुट्टी रहने वाली है. इसलिए किसी भी समस्या से बचने के लिए समय से बैंक संबंधी काम निपटा लें.
HIGHLIGHTS
- त्योहारी सीजन के चलते अक्टूबर माह में महज 10 दिन ही खुलेंगे बैंक
- दिवाली से लेकर छठ पूजा तक सभी मुख्य त्योहार इसी माह में हैं
Source : News Nation Bureau