Bank Holiday March 2023: इस बार होली का त्योहार मार्च की शुरुआत में ही पड़ रहा है. इसलिए मार्च में बैंकों की छुट्टियां बढ़ जाएंगी. आरबीआई की होलीडे लिस्ट के मुताबिक इस बार मार्च 2023 में कुल 10 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. आपको बता दें कि डिजिटली युग वैसे तो ज्यादातर काम ऑनलाइन मोड़ में हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे काम होते हैं. जिन्हें बैंक जाकर ही संपादित किया जाता है. जैसे चैकबुक अप्लाई से लेकर डिमांड ड्राफ्ट, जमीन की रजिस्ट्री सहित कई काम हैं. जिन्हें बिना बैंक जाए नहीं पूरा किया जा सकता है..
यह भी पढ़ें : Aadhaar Card: UIDAI ने लॉन्च किया नया टोल-फ्री नंबर, सभी समस्याओं का होगा समाधान
10 दिन बंद रहेंगे बैंक
मार्च में 5, 12, 19 और 26 तारीख को रविवार पड़ रहा है. साथ ही 11 मार्च और 25 मार्च को दूसरा व चौथा शनिवार पड़ रहा है. कई राज्यों में 22 मार्च को अलग-अलग त्यौहार के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. वहीं आपको बता दें कि 30 मार्च को राम नवमी के अवसर पर भी कुछ स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे.. वहीं 7 व 8 मार्च को होली का त्योहार है. जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे. इसलिए कुल मिलाकर 10 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. इसलिए सोच-समझकर ही मार्च में जरूरी काम शेड्यूल करें. अन्यथा पछताना पड़ सकता है..
यह भी पढ़ें : Modi Sarkar Decision: अब सुरक्षित होंगी सीमाएं, बनाए जाएंगे वाइब्रेंट गांव, सहकारी समितियों को मंजूरी
ये रही लिस्ट
5 मार्च रविवार
7 मार्च होलिका दहन
8 मार्च होली का रंग
11 मार्च दूसरा शनिवार
12 मार्च रविवार
19 मार्च रविवार
22 मार्च, अलग-अलग राज्यों में त्योहार
25 मार्च चौथा शनिवार
26 मार्च रविवार
30 मार्च गुरुवार राम नवमी
HIGHLIGHTS
- मार्च में यदि जरूरी काम करना चाहते हैं तो समय से करें निपटारा
- 4 रविवार व 2 शनिवार के अलावा 3 छुट्टियां अलग से पड़ेंगी
- होली के साथ कई अन्य त्योहारों के चलते रहेगी बैंकों की छुट्टी