Advertisment

RBI ने जारी की July Bank Holiday की लिस्ट, यहां जानें...

भारतीय रिजर्व बैंक ने जुलाई के महीने में बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है, आइये लिस्ट को देखें...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
PC            17

bank-holiday( Photo Credit : file photo)

Advertisment

जुलाई का आगाज होने वाला है, इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में अगर आप भी एफडी करवाने, पासबुक में एंट्री करवाने, डीडी बनवाने या फिर किसी भी अन्य काम के लिए जुलाई के महीने में बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ें. तो बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी इस नई हॉलिडे लिस्ट में अगले महीने जुलाई में करीब आधा महीना, यानि 15 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा, ऐसे में अगर इस लिस्ट को ध्यान रखते हुए आप बैंक से जुड़ा काम करेंगे तो आपका कोई काम नहीं अटकेगा. 

गौरतलब है कि बैंकों की ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में विभिन्न हो सकती है, क्योंकि ये छुट्टियां राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों और होने वाले खास आयोजनों पर निर्भर होती है. लिहाजा छुट्टियां कुछ दिनों का फर्क दिख सकता है. इसलिए किसी भी तरह के बैंकिंग कार्य के लिए पहले भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी हॉलिडे लिस्ट को चेक करें, फिर ही घर से निकलें. 

ये रही बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट:

2 जुलाई 2023: रविवार
5 जुलाई 2023: गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती (जम्मू, श्रीनगर)
6 जुलाई 2023: एमएचआईपी दिवस (मिजोरम)
8 जुलाई 2023 : दूसरा शनिवार
9 जुलाई 2023: रविवार
11 जुलाई 2023: केर पूजा (त्रिपुरा)
13 जुलाई 2023: भानु जयंती (सिक्किम)
16 जुलाई 2023: रविवार
17 जुलाई 2023: यू तिरोट सिंग डे (मेघालय)
21 जुलाई 2023: द्रुक्पा त्शे-ज़ी (गंगटोक)
22 जुलाई 2023 : चौथा शनिवार
23 जुलाई 2023: रविवार
29 जुलाई 2023: मुहर्रम (लगभग सभी राज्यों में)
30 जुलाई 2023: रविवार
31 जुलाई 2023: शहादत दिवस (हरियाणा और पंजाब)

उल्लेखनीय है कि भले ही अब बैंकिंग क्षेत्र में अधिकतर चीजें ऑनलाइन होने लगी है, अब मोबाइल पर उंगलियां चलाने से लगभग सारा काम हो जाता है. चाहे बैंक अकाउंट से पैसे निकलवाने हो या फिर किसी को पैसे भेजना. सब काम बिना बैंक जाए मोबाइल से ही हो जाता है.

Source : News Nation Bureau

Bank Holiday Bank Holiday list Bank Holidays RBI List Bank Holiday in July Bank Holidays In July 2023 Banking Holiday In June Month List Of Bank Holidays In July 15 Days Bank Close In July RBI List Of Bank Holiday
Advertisment
Advertisment
Advertisment