Advertisment

Bank Holiday Jan 2024: नए साल के प्रथम माह में सिर्फ 16 दिन खुलेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays in January 2024: दिसंबर माह के साथ 5 दिन बाद 2023 ही खत्म हो जाएगा. यानि नया साल आने में सिर्फ 5 दिन शेष बचे हैं. ऐसे में सभी लोग नए साल के स्वागत की तैयारियों में लगे हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
BANK HOLIDAY

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Bank Holidays in January 2024: दिसंबर माह के साथ 5 दिन बाद 2023 ही खत्म हो जाएगा. यानि नया साल आने में सिर्फ 5 दिन शेष बचे हैं. ऐसे में सभी लोग नए साल के स्वागत की तैयारियों में लगे हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं कि नए साल के पहले ही माह में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे.क्योंकि आरबीआई ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है... छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही आप जरूरी काम की प्लानिंग करें अन्यथा फंस सकते हैं. हालांकि आजकल डिजिटली युग है. इसमें ज्यादातर बैंक संबंधी काम ऑनलाइन हो जाते हैं. लेकिन फिर भी कई ऐसे काम हैं जो बिना बैंक जाए पूरे नहीं हो सकते...  

यह भी पढ़ें : 7th pay: अब 50 लाख कर्मचारियों के आएगें अच्छे दिन, बेसिक सैलरी बढ़कर होगी 26000 रुपए

14 दिन बंद  रहेंगे बैंक
आपको बता दें कि यह छुट्टियां कमर्शियल, प्राइवेट और ग्रामीण सभी बैंकों की होती है. जनवरी 2024 में रविवार और शनिवार के अलावा गणतंत्र दिवस सहित कई ऐसे त्योहार हैं. जिन पर बैंक में छुट्टी रहने वाली है.हालांकि बैंक छुट्टियां क्षेत्रवार होती हैं. इसलिए ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ऑनलाइन सभी काम 24 घंटे खुले रहेंगे. 

क्षेत्रवार छुट्टियों की लिस्ट
01 जनवरी, 2024- नए साल के दिन आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इफाल, ईटानगर, कोहिमा और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
07 जनवरी, 2024- रविवार के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
11 जनवरी, 2024- मिशनरी दिवस के दिन आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.  
13 जनवरी, 2024- दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
14 जनवरी, 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
15 जनवरी, 2024- पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस/मकर संक्रांति/माघ बिहू के कारण बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी और हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.
16 जनवरी, 2024- तिरुवल्लुवर दिवस के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.
17 जनवरी, 2024- Uzhavar Thirunal के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.
21 जनवरी, 2024- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
23 जनवरी, 2024- गान-नगाई के कारण इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
25 जनवरी, 2024- थाई पोशम/हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.
26 जनवरी, 2024- गणतंत्र दिवस के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा.
27 जनवरी, 2024- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक का अवकाश रहेगा.
28 जनवरी, 2024- रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

HIGHLIGHTS

  • आरबीआई ने जारी की जनवरी 2024 की बैंक छुट्टियां
  • जरूरी काम की प्लानिंग करते वक्त जरूर चैक करें छुट्टियों की लिस्ट
  • राज्यवार अलग-अलग होती हैं बैंक की छुट्टियां

Source : News Nation Bureau

Bank holidays Bank Holidays 2024 Bank Holiday Today January Bank Holidays Bank Holidays in January Bank Holiday Today And Tomorrow Bank Monthly Holidays
Advertisment
Advertisment