Bank Holiday November 2020: अगले महीने यानि नवंबर 2020 में दिवाली, लक्ष्मी पूजा, छठ पूजा, करवा चौथ, भैयादूज, गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा समेत कई महत्वपूर्ण त्यौहार पड़ रहे हैं. त्यौहार की वजह से कई सरकारी छुट्टियां भी पड़ रही हैं. ऐसे में विभिन्न छुट्टियों (List Of Bank Holiday) की वजह से नवंबर में बैंकों में कई दिन कामकाज नहीं होगा. सरकारी अवकाश के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार कुछ शहरों में स्थानीय पर्व होने से भी नवंबर के दौरान कुछ दिन बैंक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदलने पर विचार कर रहा रेलवे
अगर आप नवंबर में बैंक से जुड़े कामकाज को निपटाना चाहते हैं तो पहले से इन छुट्टियों की लिस्ट को देख लें ताकि आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो. नवंबर महीने की सबसे खास बात यह है कि इसकी शुरुआत छुट्टी के साथ हो रही है और खत्म भी छुट्टी के साथ ही हो रहा है. नवंबर के दौरान कुल 15 दिन बैंकों में कामकाज (Bank Holiday November 2020) बंद रहेगा.
यह भी पढ़ें: यहां मिल रहा है पटाखों पर 50 फीसदी से ज्यादा डिस्काउंट, जानें घर मंगाने का तरीका
नवंबर में कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
- 1 नवंबर 2020: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 6 नवंबर 2020: शुक्रवार- वांगला महोत्सव स्थानीय छुट्टी (शिलॉन्ग)
- 8 नवंबर 2020: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 14 नवंबर 2020: शनिवार (दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), काली पूजा, दूसरा शनिवार)
- 15 नवंबर 2020: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 16 नवंबर 2020: सोमवार (दिवाली (बालीप्रतिपदा), लक्ष्मी पूजा, भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, विक्रम संवत नव वर्ष दिवस), अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु भोपाल, गंगटोक, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.
- 17 नवंबर 2020: मंगलवार (लक्ष्मी पूजा, दीपावली, निंगोल चक्कौबा)-Laxmi Puja/Deepawali/Ningol Chakkouba, गंगटोक, इम्फाल में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
- 18 नवंबर 2020: बुधवार (लक्ष्मी पूजा, दीपावली), गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
- 20 नवंबर 2020: शुक्रवार (छठ पूजा), पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
- 21 नवंबर 2020: शनिवार (छठ पूजा), पटना में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.
- 22 नवंबर 2020: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 23 नवंबर 2020: सोमवार (सेंग कुत्सनम-Seng Kutsnem), शिलॉन्ग
- 28 नवंबर 2020: शनिवार (चौथा शनिवार), देशभर बैंक बंद रहेंगे.
- 29 नवंबर 2020: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 30 नवंबर 2020: सोमवार (गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रहासा पूर्णिमा), आइजोल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.
नवंबर के दौरान इतने दिन बैंक बंद रहेंगे
रिजर्व बैंक की वेबसाइट (https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर पूरी लिस्ट देखिए.