Bank Holiday in January 2024: आम हो या खास बैंक से हर व्यक्ति का सीधा सरोकार होता है. हालांकि अब बैंक संबंधी ज्यादातर काम ऑनलाइन मोड़ में हो जाते हैं. लेकिन फिर भी बहुत से ऐसे काम होते हैं. जिन्हें संपादित करने के लिए बैंक जाना जरूरी होता है. यदि आपने भी इस 13 से 17 जनवरी के बीच ऐसी कोई प्लानिंग की है, तो सावधान हो जाएं. क्योंकि 13 से 17 जनवरी तक लगातार बैंक छुट्टी रहने वाली है. इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. वहीं इस माह वैसे ही सिर्प 14 दिन बैंक खुलना है. इसलिए जरूरी काम की प्लानिंग करने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देखने आवश्यक है.
यह भी पढ़ें : Bank Sakhi बन प्रतिमाह 35,000 रुपए तक कमा रही महिलाएं, जानें क्या है सरकारी स्कीम
जानें क्यों बंद रहेंगे बैंक
इस बार 15 जनवरी को मकर सक्रांती का त्योहार मनाया जाएगा. जिसके चलते कई राज्यों में इस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसके साथ ही कल यानी 13 जनवरी को दूसरे शनिवार और 14 जनवरी को रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा. साथ ही 16 और 17 जनवरी को अलग-अलग राज्यों में त्योहारों के चलते छुट्टी रहने वाली है. इसलिए लगातार पांच दिन की छुट्टी से आपकी प्लानिंग फेल हो सकती है. यदि आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आज ही निपटा लें. अन्यथा लटक सकता है.
आने वाले दिनों में राज्यवार छुट्टियों की लिस्ट
13 जनवरी, 2024- दूसरा शनिवार
14 जनवरी, 2024- रविवार
15 जनवरी, 2024- पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस/मकर संक्रांति/माघ बिहू के कारण बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी और हैदराबाद में बैंकों बंद रहने वाले हैं.
16 जनवरी, 2024- तिरुवल्लुवर दिवस के कारण चेन्नई में बैंकों में अवकाश रहेगा.
17 जनवरी, 2024- Uzhavar Thirunal के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहने वाला है.
21 जनवरी, 2024- रविवार
22 जनवरी, 2024- Imoinu Irapta के कारण इंफाल में बैंकों में अवकाश रहेगा.
23 जनवरी, 2024- गान-नगाई के कारण इंफाल में बैंक में अवकाश रहने वाला है.
25 जनवरी, 2024- थाई पोशम/हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंकों में अवकाश रहेगा.
26 जनवरी, 2024- गणतंत्र दिवस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
27 जनवरी, 2024- चौथे शनिवार
28 जनवरी, 2024- रविवार
HIGHLIGHTS
- मकर संक्रांति पर कई राज्यों में रहती है छुट्टी,ध्यान से निपटा लें काम
- जनवरी में वैसे ही 14 दिन से ज्यादा है बैंक छुट्टी, अटक सकते हैं जरूरी काम
- लगातार पांच दिन की छुट्टी पड़ सकती है भारी, देखें राज्यवार बैंक छुट्टियों की लिस्ट
Source : News Nation Bureau