Bank Holidays: जून में 12 दिन बंद दिन रहेंगे बैंक, जरूरी काम प्लान करने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays List for June 2024: जून माह शुरू होने में सिर्फ 3 दिन शेष बचे हैं. ऐसे में आपका ये जानना जरूरी है कि जून में कितने दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं..

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
June bank holiday

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Bank Holidays List for June 2024:  जून माह शुरू होने में सिर्फ 3 दिन शेष बचे हैं. ऐसे में आपका ये जानना  जरूरी है कि जून में कितने दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं.. क्योंकि रिजर्व बैंक ने जून माह के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसलिए कोई भी जरूरी काम करने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देखना जरूरी हो जाता है. हालांकि आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन हो जाते हैं. लेकिन फिर भी कई ऐसे काम हैं जिन्हें बिना बैंक जाए पूरा नहीं किया जा सकता.  इसलिए किसी भी परेशानी में फंसने से पहले बैंक छुट्टियों की लिस्ट चैक कर लें. ताकि आपका समय खराब न हो. 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: इन किसानों को लौटाने होंगे पीएम किसान निधि के पैसे, लाखों किसान हुए चिंहित

12 दिन बंद  रहेंगे बैंक
 आपको बता दें कि जून 2024 में कुल 12 दिनों तक बैंक बंद निर्धारित है. आरबीआई की तरफ से यह राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के छुट्टियों (Bank Holidays 2024) की लिस्ट जारी की गई है. इसलिए राज्यों की छुट्टियां अलग होती है. जैसे 1 जून को 57 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान है. इसलिए इन सभी जिलों में बैंक को बंद  रखने के निर्देश जारी किये गए हैं. इसलिए बैंक छुट्टियों का असर राज्यवार होता है.  रिजर्व बैंक द्वारा जारी लिस्ट में दूशरे और चौथे शनिवार व चारों रविवार को भी शामिल किया गया है. 

देखें जून में छुट्टियों की लिस्ट
1 जून 2024- इस दिन चुनाव वाली जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। 
2 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी
8 जून 2024- महीने के दूसरे शनिवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
9 जून 2024- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे
16 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
22 जून 2024- महीने के चौथे शनिवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
23 जून 2024- रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
30 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।

HIGHLIGHTS

  • बैंक छुट्टियों में दूशरा व चौथा शनिवार भी शामिल
  • वर्तमान में ज्यादातर काम हो जाते हैं ऑनलाइन
  • आरबीआई ने अधिकारिक वेबसाइट जारी की छुट्टियों की लिस्ट 

Source : News Nation Bureau

Bank holidays Bank Holidays List Bank holidays in India Bank holidays june 2024 bank holidays june 2024 list
Advertisment
Advertisment
Advertisment