Bank Holidays 2024: जल्द ही जुलाई खत्म होकर अगस्त शुरू होने वाला है और हर बार की तरह इस बार भी अगस्त के महीने में छुट्टियों की भरमार है. अगस्त के महीने में 10 दिन के लिए बैंक बंद रहने वाले है. स्वतंत्रता दिवस से लेकर कई त्यौहार इस महीने तो बैंक से जुड़े कोई भी काम करने से पहले अगस्त महीने की छुट्टियों की लिस्ट देख ले, वरना परेशानी में फंस सकते हैं. हालांकि बैंकिंग संबंधी सभी काम ऑनलाइन संपन्न हो जाएंगे. लेकिन उसके बावजूद भी कई ऐसे काम हैं जिन्हें आप बिना बैंक जाए संपन्न नहीं कर सकते.
यह खबर भी पढ़ें- Budget 2024 : GST के दायरे में आते ही सस्ता मिलेगा पेट्रोल जानिए कैसे? समझें पूरा गणित
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार अगस्त में चार रविवार और पांच शनिवार पड़ रहे हैं. इस हिसाब से ये तो ऐसे अवकाश हैं, जिनकों रूटीन में गिना जाता है. इसके अलावा 15 अगस्त रक्षा बंधन कृष्ण जन्माष्टमी के चलते लगभग नौ दिनों तक तो देशभर में ही बैंक बंद रहने वाले हैं. इसके अलावा कुछ क्षेत्रीय त्यौहार भी हैं जिनकी वजह से बैंकों के अवकाश रहने वाले हैं. ऐसे में अगर अगस्त के महीने में आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसको समय रहते निपटा लीजिए. 4 अगस्त को रविवार की छुट्टी होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 10 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है. इसलिए भी पूरे देश के बैंकरों में छुट्टी रहेंगी.
यह खबर भी पढ़ें- Budget 2024: 23 जुलाई को बजट में सरकार कर सकती है ये 7 बड़े ऐलान, पढ़िए यहां
11 अगस्त के दिन रविवार है, जिसके कारण पूरे देश के बैंकरों में काम नहीं होगा. 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस होने की वजह से पूरे देश में राष्ट्रीय अवकाश रहेगा. 18 अगस्त के दिन बैंकरों की छुट्टी रहेंगी क्योंकि इस दिन रविवार का अवकाश रहेगा. 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार होने की वजह से उत्तराखंड, दमन और दीव, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे. 24 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है. इसके कारण पूरे देश में बैंकरों के छुट्टी रहेंगी.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
25 अगस्त को रविवार की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे. 26 अगस्त को जन्माष्टमी यानी कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसलिए इस दिन अंडमान और निकोबार, पंजाब, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, दमन और दीव, नागालैंड, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, ओडिशा, सिक्किम, गुजरात, छत्तीसगढ़, मेघालय. आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा के बैंक बंद रहेंगे.
Source : News Nation Bureau