Bank Holidays : मार्च में सिर्फ 16 दिन खुलेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपना काम, देखें बैंक छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays 2024 March: फरवरी का माह लगभग खत्म होने को है, यानि सिर्फ 5 दिन बाद मार्च शुरू हो जाएगा. ऐसे में आपको बता दें कि मार्च के माह में पूरे 14 दिन बैंक बंद रहने वाले है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Bank Holiday

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Bank Holidays 2024 March: फरवरी का माह लगभग खत्म होने को है, यानि सिर्फ 5 दिन बाद मार्च शुरू हो जाएगा. ऐसे में आपको बता दें कि मार्च के माह में पूरे 14 दिन बैंक बंद रहने वाले है. इसलिए बैक संबंधी जरूरी काम की प्लानिंग करते वक्त बैंक छुट्टियों की लिस्ट देखना बहुत जरूरी है. हालांकि डिजिटली युग में बैंक के ज्यादातर काम घर बैठे ऑनलाइन हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी बहुत सारे ऐसे काम होते हैं जिन्हें बिना बैंक जाए नहीं निपटाया जा सकता. इसलिए यदि आपका ऐसा कोई काम मार्च माह में है तो सावधानी रखकर ही डेट डिसाइड करें. अन्यथा परेशानी आ सकती है. आइये जानते हैं मार्च में किस-किस दिन बैंक क्यों बंद रहने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें : Indian Railways:अब ट्रेन में मिलेगा मनपसंद खाना, रेलवे ने बनाया अहम प्लान

मार्च में बैंक छुट्टी की लिस्ट
1 मार्च को चापचूर कुट के कारण मिजोरम में, 3 मार्च को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
8 मार्च को महा शिवरात्रि/शिवरात्रि अवकाश और 9 मार्च को दूसरे शनिवार के कारण सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी
10 मार्च को रविवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे, 12 मार्च को रमजान की शुरुआत के कारण प्रतिबंधित अवकाश
17 मार्च को रविवार होने की वजह से देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी 
22 मार्च को बिहार दिवस के कारण पटना में बैंक बंद रहेंगे, 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस के कारण कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी
24 मार्च को रविवार के कारण पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा, इस दिन होलिका दहन भी है और 25 मार्च को होली/डोलयात्रा के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
29 मार्च को गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे, 30 मार्च कौ महीने का चौथा यानी आखिरी शनिवार होने के कारण देशभर में बैंकों में काम नहीं होगा
31 मार्च को रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

HIGHLIGHTS

  • 4 रविवार और 2 शनिवार को लेकर 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
  • रिजर्व बैंक ने मार्च 2024 के लिए छुट्टियों की लिस्ट की जारी
  • बैंक संबंधी कोई भी काम प्लान करने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देखना बहुत जरूरी

Source : News Nation Bureau

Bank Holidays 2024 march bank holiday bank holiday march march 2024 bank holiday march 2024 bank holidays india
Advertisment
Advertisment
Advertisment