Bank Holidays in february 2024: आज देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. यानि जनवरी माह के सिर्फ 4 दिन शेष बचे हैं. ऐसे में हर व्यक्ति का ये जानना जरूरी हो जाता है कि फरवरी में बैंक कितने दिन खुलेंगे. हालांकि आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन संपादित हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे काम हैं. जिन्हें बिना बैंक जाए पूरा नहीं किया जा सकता है. इसलिए आपको बता दें कि फरवरी इस साल 29 दिनों की है. जिसमें 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. यदि आपने भी फरवरी में किसी बैंक संबंधी काम की प्लानिंग की है तो होलीडे लिस्ट देखकर काम जरूर निपटा लें. अन्यथा काम लटक जाएगा.
यह भी पढ़ें : Govt Scheme: इस योजना के तहत प्रतिदिन मिलते हैं 500 रुपए, सबके लिए जानना है जरूरी
क्षेत्रवार होती है छुट्टी
आपको बता दें कि बैकों की छुट्टी वैसे तो क्षेत्रवार होती है. लेकिन कई छुट्टी ऐसी भी होती हैं जिनका असर पूरे देश में होता है. इन छुट्टियों में 4 रविवार व दो शनिवार की होलीडे भी शामिल है. फरवरी, 2024 में अलग-अलग जोन में कुल 11 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. आइये जानते हैं कि फरवरी में बैंक किस-किस दिन बैंक बंद रहने वाले है...
फरवरी, 2024 में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक
4 फरवरी 2024 : रविवार के चलते बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
10 फरवरी 2024 : इस दिन दूसरे शनिवार के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी।
11 फरवरी 2024 : रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
14 फरवरी 2024 : बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के चलते त्रिपुरा, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।
15 फरवरी 2024 : इस दिन Lui-Ngai-Ni के चलते मणिपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
18 फरवरी 2024 : इस दिन रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
19 फरवरी 2024 : इस दिन छत्रपति शिवाजी जयंती के चलते महाराष्ट्र में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
20 फरवरी 2024 : इस दिन स्टेट डे के चलते मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
24 फरवरी 2024 : इस दिन दूसरे शनिवार के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी।
25 फरवरी 2024 : इस दिन रविवार के चलते बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
26 फरवरी 2024 : इस दिन Nyokum के चलते अरुणाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
HIGHLIGHTS
- फरवरी में समय रहते निपटा लें बैंक संबंधी जरूरी काम, 11 दिन बंद रहेंगे बैंक
- कुछ काम जो बिना बैंक जाए नहीं हो सकते इन संपादित करने में आएगी परेशानी
- इन छुट्टियों में 4 रविवार व 2 शनिवार भी शामिल
Source : News Nation Bureau