Bank Holiday October 2023: अगर आप आज से 31 अक्टूबर तक बैंक संबंधी कोई काम करने का प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि किसी न किसी राज्य में हर दिन छुट्टी है. इसलिए आपका काम फंस सकता है. दशहरे की वजह से कई राज्यों में 21 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक लगातार 4 दिन बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. इसके कई अलग-अलग राज्यों में 31 अक्टूबत तक रोजाना छुट्टियां रखी गई हैं. जिनकी वजह से काम प्रभावित होने वाला है. इसलिए काम प्लान करने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चैक कर लें. अन्यथा आपका काम फंस सकता है...
यह भी पढें : PM Kisan Yojana: इन किसानों की अटक जाएगी 15वीं किस्त, सरकार ने की सूची जारी
ब्रांच जाए बगैर नहीं होते काम
डिजिटली युग में वैसे तो हर काम ऑनलाइन होता है. लेकिन कई काम ऐसे होते हैं जो बिना बैंक जाए नहीं हो सकते. इसलिए लोगों को बैंक छुट्टियां प्रभावित करती हैं. हालांकि आपको बता दें कि बैंक की छुट्टियां क्षेत्रवार होती हैं. हर राज्य में बैंक की छुट्टियों का असर नहीं होता है. लेकिन इसके बावजूद भी कई बैंक संबंधी काम ऐसे भी होते हैं. जिनके लिए बैंक जाना जरूरी होता है. यदि बैंक छुट्टी है तो आपका काम फंस सकता है.
23 से 31 अक्टूबर तक बैंक होलीडे
23 अक्टूबर (सोमवार)- महानवमी, आयुध पूजा, दुर्गा पूजा, विजय दशमी- त्रिपुरा, कर्नाटक, उड़ीसा, तनिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, कानपुर, केरल, झारखंड, बिहार में बैंक बंद रहेंगे.
24 अक्टूबर (मंगलवार)- दशहरा यानी विजयादशमी, दुर्गा पूजा- आंध्र प्रदेश, मणिपुर को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं.
25 अक्टूबर (बुधवार)- दुर्गा पूजा (दसैन)- सिक्किम में बैंक बंद हैं.
26 अक्टूबर (गुरुवार)- दुर्गा पूजा (दसैन)/विलय दिवस- सिक्किम, जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद हैं.
27 अक्टूबर, (शुक्रवार) दुर्गा पूजा (दसैन)- सिक्किम में बैंक बंद हैं.
28 अक्टूबर (शनिवार)- लक्ष्मी पूजा- बंगाल में बैंक बंद हैं.
29 अक्टूबर (रविवार)- सभी बैंक बंद रहेंगे.
31 अक्टूबर (मंगलवार)- सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन- गुजरात में बैंक बंद हैं.
HIGHLIGHTS
- त्योहारी माह के चलते बैंकों की छुट्टी हुई शुरू
- शेष पूरे माह रहेगी बैंकों की छुट्टी, जरूरी काम प्लान करते वक्त जरूर देखें छुट्टियों की लिस्ट
- अलग-अलग राज्य में बैंकों की छुट्टियों को लेकर हुआ शेड्यूल जारी
Source : News Nation Bureau