Bank Holidays: अगर सितंबर में आपको बैंक संबंधी कोई काम निपटाना हैं तो अलर्ट हो जाएं. क्योंकि सितंबर माह में 12 दिनों तक बैंकों (Bank Holidays) की छुट्टी रहेगी. इसलिए बिना देकर किये बैंक के काम निपटा लें. हालाकि आधुनिक युग में सारे काम यूपीआई (UPI) के माध्यम से हो जाते हैं. लेकिन अभी भी बैंक के दर्जनों काम ऐसे हैं. जो बिना बैंक जाएं नहीं हो सकते. इसलिए छुट्टियों की लिस्ट देखकर आज ही अपना काम निपटाने के बारे में प्लान करें. वरना काम लटक सकता है. आइये जानते हैं देशभर में किस दिन किस त्योहार के चलते बैंक ने छुट्टी घोषित की है.
यह भी पढ़ें : LIC की ये स्कीम बना देगी धनवान, सिर्फ इतने निवेश से मिलेंगे 45 लाख रुपए
आपको बता दें कि अगस्त माह में लगभग 18 दिनों से ज्यदा बैंक बंद रहे हैं. जिसके चलते बैंक संबंधी काम पेंडिंग पड़े हैं. अभी भी अगस्त 28 अगस्त को रविवार है. फिर अगले दिन ही 29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव तिथि है. 31 अगस्त को महीने के आखिरी दिन गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे. वहीं सितंबर की अगर बात करें तो राज्यों के हिसाब से छुट्टियां निर्धारित की गई हैं. आपको बता दें कि अगस्त के महीने में शनिवार और रविवार को मिलाकर 18 दिन बैंक हैं. वहीं, सितंबर में 13 दिन बैंकों की छुट्टी (Bank Holidays) है. देखें लिस्ट
ये है राज्यवार छुट्टियों की लिस्ट
1 सितंबर, 2022 – गणेश चतुर्थी
4 सितंबर, 2022- रविवार का साप्ताहिक अवकाश
6 सितंबर, 2022- विश्वकर्मा पूजा पर झारखंड में बैंक बंद रहेंगे.
7-8 सितंबर, 2022- ओणम के चलते तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद.
9 सितंबर, 2022- इंद्रजाता पर गंगटोक में बैंक नहीं खुलेंगे.
10 सितंबर, 2022– श्री नरवना गुरु जयंती पर तिरुवनंतपुरम, कोच्ची में बैंकों में अवकाश रहेगा.
11 सितंबर, 2022- रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
18 सितंबर, 2022- रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगें.
21 सितंबर, 2022- श्री नारायणा गुरु समाधि दिवस के चलते तिरुवनंतपुरम, कोच्ची में बैंक बंद रहेंगे.
24 सितंबर, 2022- चैथे शनिवार की वजह से अवकाश.
25 सितंबर, 2022- रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
26 सितंबर, 2022- नवरात्रि स्थापना पर जयपुर और इंफाल में बैंकों की छुट्टी.
HIGHLIGHTS
- 31 अगस्त को महीने के आखिरी दिन गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे
- सितंबर में भी क्षेत्र के हिसाब बैंकों की छुट्टी रहेगी, लिस्ट देखकर ही निकलें घर से बाहर
Source : News Nation Bureau