Bank Holidays December 2020: आप 2020 के आखिरी महीने यानि दिसंबर (Dec) में बैंकों से जुड़े बेहद जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं तो आपको जरूर पढ़ना चाहिए. दरअसल, दिसंबर में क्रिसमस (Christmas) के अलावा कई स्थानीय अवकाश होने की वजह से बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. ऐसे में आपको किस-किस दिन बैंक बंद हैं इसकी पूरी जानकारी जरूर होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, Air India चेन्नई-लंदन की सीधी उड़ान शुरू करेगा
किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद
दिसंबर में 4 दिन रविवार (6 दिसंबर, 13 दिसंबर, 20 दिसंबर और 27 दिसंबर) होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा. वहीं 6 दिसंबर को दूसरा शनिवार और 26 दिसंबर को चौथा शनिवार होने से बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इसके अलावा क्रिसमस, साल का आखिरी दिन और उत्तर पूर्व के स्थानीय पर्व की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे. आज की इस रिपोर्ट में हम दिसंबर के दौरान होने वाली छुट्टियों के बारे में बताएंगे ताकि आपको बैंक बंद होने की वजह से किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो सके.
यह भी पढ़ें: मेट्रो यात्री यहां लें 'प्योर प्ले क्रेडिट कार्ड' की पूरी जानकारी
दिसंबर में कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
- 3 दिसंबर 2020: गुरुवार (Kanakadasa Jayanthi/Feast of St. Francis Xavier)
- 6 दिसंबर 2020: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 12 दिसंबर 2020: शनिवार (Pa-Togan Nengminza Sangma-दूसरा शनिवार)
- 13 दिसंबर 2020: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 17 दिसंबर 2020: गुरुवार (Losoong/Namsoong)
- 18 दिसंबर 2020: शुक्रवार (Death Anniversary of U SoSo Tham/Losoong/Namsoong)
- 19 दिसंबर 2020: शनिवार (Goa Liberation Day)
- 20 दिसंबर 2020: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 24 दिसंबर 2020: गुरुवार (Christmas Festival)
- 25 दिसंबर 2020: शुक्रवार (Christmas)
- 26 दिसंबर 2020: शनिवार (Christmas Festival-चौथा शनिवार)
- 27 दिसंबर 2020: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 30 दिसंबर 2020: बुधवार (U Kiang Nangbah)
- 31 दिसंबर 2020: गुरुवार (Year’s Eve)
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card: UIDAI ने जारी की चेतावनी, जान लें नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
RBI की वेबसाइट पर देखें दिसंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट (https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर पूरी छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखिए.