Bank Holidays Feb: फरवरी में सिर्फ 18 दिन खुलेंगे बैंक, देखें होलीडे लिस्ट

Bank Holidays In February 2024: आज जनवरी माह का आखिरी दिन है. कल से साल का दूसरा मंथ फरवरी शुरू हो जाएगा. लेकिन माह शुरू होने से पहले आपको जान लेना जरूरी हो जाता है कि फरवरी में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे.

author-image
Sunder Singh
New Update
BANK CLOSED

सांकेतिक फोटो ( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

Bank Holidays In February 2024: आज जनवरी माह का आखिरी दिन है. कल से साल का दूसरा मंथ फरवरी शुरू हो जाएगा. लेकिन माह शुरू होने से पहले आपको जान लेना जरूरी हो जाता है कि फरवरी में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे. ताकि आपको बैंक संबंधी कोई भी जरूरी काम न फंसे. आपको बता दें कि जनवरी की तहर फरवरी में भी बैंक छुट्टियों की भरमार है. कुल 29 दिन के माह में 11 दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है. इसलिए समय रहते अपना काम निपटा लें. अन्यथा काम फंसने के पूरे चांस हैं. हालांकि आपको बता दें कि इन छुट्टियों में माह में मिलने वाली चार रविवार व दो शनिवार की छुट्टियां भी शामिल है. 

यह भी पढ़ें : Budget 2024: बजट से पहले सरकार का बड़ा ऐलान, स्मार्ट फोन की कीमतों में होगी कटौती

ऑनलाइन खुली रहेगी बैंकिंग सुविधा
भले ही कुल 29 दिन में से 11 दिन फरवरी में बैंक होलीडे रहे. लेकिन आजकल बैंक छुट्टियों का ज्यादा असर नहीं होता है. क्योंकि बैंकिंग की ज्यादातर सुविधा ऑनलाइन 24 घंटे खुली रहती है. हालांकि कई ऐसे काम होते हैं जिन्हें बिना बैंक जाए निपटाना मुश्किल होता है. इसलिए बैंक के किसी भी काम की प्लानिंग से पहले छुट्टियों की लिस्ट देखना ज्यादा जरूरी है.. आइये जानते हैं फरवरी में कब-कब है बैंकों की छुट्टियां? 

फरवरी में बैंकों की छुट्टियां
4 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
10 फरवरी 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
11 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
18 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
24 फरवरी 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
25 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
14 फरवरी 2024: बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के मौके पर अगरतला, भुवनेश्वर,कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
15 फरवरी 2024:  लुई नगई नी के मौके पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
19 फरवरी 2024: छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण महाराष्‍ट्र में बैंक बंद रहेंगे.
20 फरवरी 2024: स्टेट डे के अवसर पर आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे.
26 फरवरी 2024: नयोकुम के दिन ईटानगर में बैंकों में बैंक बंद रहेंगे.

Source : News Nation Bureau

Bank Holidays 2024 RBI holiday calendar Bank holidays in India 2024 List of Bank Holidays in February 2024 Bank Holidays In Feb 2024 Bank Holidays in February 2024 February Bank Holidays
Advertisment
Advertisment
Advertisment