Bank Holidays In April 2021: अगर आप अप्रैल के दौरान बैंकों से जुड़े कामकाज निपटाने की योजना बना रहे हैं तो आपको यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. बता दें कि 27 मार्च 2021 से लेकर 4 अप्रैल के दौरान अगर आप बैंकों से जुड़ा कोई कामकाज निपटाना चाह रहे हैं तो आपके पास सिर्फ 2 दिन का समय है, जिस दिन बैंक (Bank Holidays 2021) जाकर आप अपना काम निपटा सकते हैं. वहीं अगर आपने उस हफ्ते बैंक (National Holidays) से जुड़ा काम नहीं निपटाया तो फिर आपको 4 अप्रैल तक इंतजार करना होगा. बता दें कि महीने में हर दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. वहीं सभी रविवार को साप्ताहिक बंदी रहती है. अप्रैल में त्यौहार, दूसरे एवं चौथे शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी की वजह से कुल 14 दिन बैंकों (India Bank Holidays) में कामकाज बंद रहेगा.
यह भी पढ़ें: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, गोएयर (GoAir) ने शुरू की समर सेल, जानिए फायदे
अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
- 1 अप्रैल (गुरुवार)- बैंकों के सालाना अकाउंट्स का क्लोजिंग ईयर
- 2 अप्रैल (शुक्रवार) - गुड फ्राइडे
- 4 अप्रैल (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
- 5 अप्रैल (सोमवार)- बाबू जगजीवन राम जयंती
- 10 अप्रैल (शनिवार)- दूसरा शनिवार
- 11 अप्रैल (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
- 13 अप्रैल (मंगलवार)- गुड़ी पाड़वा, तेलुगू न्यू ईयर, उगड़ी, बैसाखी, Sajibu Nongmapanba
- 14 अप्रैल (बुधवार)- डॉ. अंबेडकर जयंती, तमिल न्यू ईयर, विसू, बिजू फेस्टिवल
- 15 अप्रैल (गुरुवार)- हिमाचल डे, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल
- 16 अप्रैल (शुक्रवार)- Bohag Bihu
- 18 अप्रैल (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
- 21 अप्रैल (गुरुवार) - रामनवमी, Garia Puja
- 24 अप्रैल (शनिवार)- चौथा शनिवार
- 25 अप्रैल (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
यह भी पढ़ें: होली पर इन स्पेशल ट्रेनों का करें रुख, बिहार जाते यहां होगा ठहराव
यह भी पढ़ें: जानिए कौन से बैंक वरिष्ठ नागरिकों को दे रहे हैं FD पर सबसे ज्यादा ब्याज, देखें लिस्ट
RBI की वेबसाइट पर देखिए अप्रैल 2021 में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI-Reserve Bank) की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखिए.
HIGHLIGHTS
- महीने में हर दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. वहीं सभी रविवार को साप्ताहिक बंदी रहती है
- त्यौहार, दूसरे एवं चौथे शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी की वजह से कुल 14 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा