Bank Holidays In April 2022: बैकिंग कामों को समय पर निपटाना सभी के लिए बेहद जरूरी है. वित्तीय लेन देनों के काम में कोई परेशानी ना आए इसके लिए जरूरी है कि आपको बैंक हॉलिडे (Bank Holidays) के बारे में पहले से जानकारी हो. इस रिपोर्ट में आपको अगले महीने अप्रैल के बैंक हॉलिडे (Bank Holidays Of April) की जानकारी दे रहे हैं. बता दें भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने अप्रैल महीने के बैंक हॉलिडे की लिस्ट शेयर कर दी है. अगले महीने अप्रैल में पूरे 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं, जिनमें नेशनल और क्षेत्रीय (National and Regional Holidays) दोनों हॉलिडे शामिल हैं. अप्रैल में गुड़ी पाड़वा, अम्बेडकर जयंती और बैसाखी जैसे त्यौहारों की के कारण बैंक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: आम आदमी को बड़ा झटका, फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां चेक करें लिस्ट
अप्रैल 2022 को इन दिनों रहेंगे बैंक बंद (Bank Holidays Of April 2022)
1 अप्रैल: वित्तीय वर्ष की समाप्ति (Yearly Closing of Bank Account)
2 अप्रैल: गुड़ी पड़वा, पहला नवरात्र (Gudi Padwa/Ugadi Festival/1st Navratra/Telugu New Year's Day)
4 अप्रैल: सरहुल, रांची (Sarhul)
5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम जन्मदिन, हैदराबाद (Babu Jagjivan Ram’s Birthday)
14 अप्रैल: बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती (Dr. Babasaheb Ambedkar Jayant)
15 अप्रैल: गुड फ्राइडे (Good Friday/Bengali New Year’s Day (Nababarsha)/Himachal Day/Vishu/Bohag Bihu)
16 अप्रैल: बोहाग बिहू, गुवाहटी (Bohag Bihu)
21 अप्रैल: गरिया पूजा, अगरतला (Garia Puja)
29 अप्रैल: जमात- उल- विदा, जम्मू और कश्मीर (Shab-I-Qadr/Jumat-ul-Vida)
इसके अलावा 6 साप्ताहिक छुट्टियां अगले महीने अप्रैल में रहेंगी. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर (Bank Holidays Of April) की पूरी जानकारी ले सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- Bank Holidays की लिस्ट RBI ने जारी कर दी है
- अप्रैल में पूरे 15 दिन बैंक में अवकाश रहेगा