साल 2022 (new year 2022) की शुरूआत इस बार शनिवार से हो रही है. जिसके आने में सिर्फ 1 ही दिन बाकी है. इस साल सबसे बड़ा बदलाव बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिलेगा क्योंकि इस बार जनवरी में बैंकों पर ताले लगने वाले है. अरे, ये वो बंद होने वाले ताले नहीं है. बल्कि छुट्टियों (bank holidays) वाले ताले है. बात ये है कि इस बार बैंकों की करीब 15 से 16 दिनों के लिए छुट्टी रहेगी. इसलिए बैंक बंद होने से पहले ही इससे संबंधित पूरी सूचना जान लें. जिससे बाद में अफरा-तफरी का माहौल न मचे. हां, एक बात ये जरूर ध्यान रखें कि बैंक का (bank holidays in january 2022) शटर भले ही डाउन रहे, लेकिन ऑनलाइन काम चलता रहेगा.
यह भी पढ़े : इन Trains में बिना टिकट भी कर सकते हैं यात्रा, IRCTC ने यात्रियों को दिया नव वर्ष गिफ्ट
जनवरी के महीने में अगर बैंक से जुड़े आपके कोई भी काम अटक रहे है. तो, उन्हें छुट्टियों की लिस्ट देखकर पहले ही निपटा लें. रिजर्व बैंक की तरफ से जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार जनवरी में 9 दिन तक बैंक के (list of holidays in bank) कामकाज पर इफेक्ट पड़ेगा. इसके अलावा वीकेंड की छुट्टियां अलग है. जैसे कि बैंक कस्टमर इन दिनों में ह्रांच में पैसे जमा नहीं कर सकेंगे और न ही निकाल सकेंगे. हां, बस एक बात की सुविधा ये रहेगी की वो ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा ले सकेंगे. उन्हें बैंक बंद होने पर भी इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं मिलती रहेंगी.
यह भी पढ़े : अब गन्ने के जूस से चलेगी आपकी कार, नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा
छुट्टियों (january month bank holidays) की शुरूआत कुछ ऐसे हो रही है. पहले तो बता दें कि इस बार जनवरी 2022 (2022 bank holidays) में 5 संडे पड़ रहे है. उसमें न्यू ईयर सेलिब्रेशन, मकर संक्रांति, स्वामी विवेकानंद जयंती, गणतंत्र दिवस जैसी छुट्टियां शामिल है. जिस पर बैंक की छुट्टी रहेगी. इस महीने में पड़ रही छुट्टियां/फेस्टिवल किसी स्टेट या एरिया स्पेशल से रिलेटिड है. इसलिए, बैंक की छुट्टियां (bank holiday list january 2022) अलग-अलग स्टेट के हिसाब से हो सकती है. अब, आपको बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (bank holiday list) बताते है.
यह भी पढ़े : WhatsApp पहुंचाएगा जेल, नियमों में कर दिया ये बड़ा बदलाव
1 जनवरी - पूरे देश में न्यू ईयर की छुट्टी
2 जनवरी: रविवार (sunday)
4 जनवरी: लासूंग (गंगटोक में बैंक बंद)
8 जनवरी: महीने का दूसरा शनिवार
9 जनवरी: रविवार (sunday)
11 जनवरी: मिशनरी दिवस
12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद जयंती (कोलकाता में बैंक बंद)
14 जनवरी: मकर संक्रांति/पोंगल (अहमदाबाद और चेन्नई में बैंक बंद)
15 जनवरी: उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति पर्व/माघे संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/थिरूवल्लूवर दिवस (बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, गंगटोक में बैंक बंद)
16 जनवरी: रविवार (sunday)
18 जनवरी: थाईपुसम उत्सव के (चेन्नई में बैंक बंद)
22 जनवरी: महीने का चौथा शनिवार
23 जनवरी: रविवार (sunday)
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस (देश के ज्यादातर स्टेट में बैंकों में कामकाज बंद)
30 जनवरी: रविवार (sunday)
31 जनवरी: मे-दाम-मे-फी (असम)