Bank Holidays: जानें जनवरी माह में किस दिन बैंक में रहने वाली है छुट्टी, चेक करें लिस्ट

नए साल की शुरुआत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों की छुट्टियों का ऐलान किया है. इसकी लिस्ट जारी कर दी गई है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Bank Holidays

Bank Holidays ( Photo Credit : @ani)

Advertisment

नए साल की शुरुआत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों की छुट्टियों का ऐलान किया है. इसकी लिस्ट जारी कर दी गई है. अगले माह यानि जनवरी 2023 में कुल 14 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. जनवरी में कुल चार रविवार हैं. बैंक में साप्ताहिक अवकाश रहने वाला है. वहीं दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं त्योहारों और खास दिनों के कारण वर्ष के पहले माह में बैंक कुछ दिनों तक बंद रहने वाले हैं.  अगर आपको अगले माह बैंक में जरूरी काम हैं तो इस लिस्ट को जांच कर ही जाना चाहिए. ऐसा करने से आप व्यर्थ समय बर्बाद करने बच सकते हैं. पूरे देश में जनवरी 2023 में बैंक 14 दिनों तक बंद रहने वाले हैं.

अवकाश की जो सूची भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी की है, इसमें कई राष्‍ट्रीय अवकाश भी हैं. वहीं कुछ छुट्टिया स्‍थानीय या क्षेत्रीय हैं. क्षेत्रीय अवकाश वाले दिन इससे जुड़े राज्‍यों में बैंक शाखाएं बंद रहने वाली हैं. 

छुट्टियों की सूची-जनवरी 2023

  • रविवार का दिन है, बैंक बंद रहने वाले हैं- 1 जनवरी 2023 
  •  नव वर्ष के मौके पर मिजोरम में छुट्टी रहने के कारण बैंक बंद रहेंगे- 2 जनवरी 2023
  • मिशनरी दिवस के मौके पर मिजोरम के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं. - 11 जनवरी 2023
  • पश्चिम बंगाल में स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर बैंकों में अवकाश रहेगा.- 12 जनवरी 2023 
  • पूरे देश में माह के दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहने वाले हैं- 14 जनवरी 2023
  • रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं- 15 जनवरी 2023
  • उझावर थिरुनाली के मौके पर पांडिचेरी और तमिलनाडु बैंक बंद रहेंगे. वहीं कनुमा पांडुगा के अवसर पर आंध्र प्रदेश में बैकों में अवकाश रहेगा.- 16 जनवरी 2023 
  •  देश में रविवार को बैंक बंद रहने वाले हैं.- 22 जनवरी 2023
  •  असम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर बैंक बंद रहने वाले हैं.- 23 जनवरी 2023
  •  हिमाचल प्रदेश में राजत्व दिवस मनाया जाता है, ऐसे में बैंकों में अवकाश रह सकता है. - 25 जनवरी 2023
  • गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर में बैंकों में अवकाश रह सकता है. - 26 जनवरी 2023
  • इस दिन माह चौथा शनिवार होने वाला है, बैंकों की छुट्टी रहेगी. - 28 जनवरी 2023
  • देश के बैंक रविवार के कारण बंद रहने वाले हैं.- 29 जनवरी  2023
  • असम के मी-दम-मी-फी के दिन बैंक बंद रहेंगे.- 31 जनवरी 2023 

Source : News Nation Bureau

Bank Holiday list bank holidays 2023 Bank Holidays list 2023 Bank Holidays January 2023 RBI calendar बैंकों की छुट्टी
Advertisment
Advertisment
Advertisment