Bank Holidays May 2020: मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देख लीजिए छुट्टियों की लिस्ट, नहीं तो होगी परेशानी

Bank Holidays May 2020: रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मई में रविवार, दूसरा शनिवार और चौथे शनिवार के अलावा सरकारी छुट्टियों (Public Holidays In May 2020) की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Bank Holidays May 2020

Bank Holidays May 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Bank Holidays May 2020: केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के द्वारा कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है. जानकारों का कहना है कि देश में कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से 3 मई तक लागू लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. लॉकडाउन की वजह से कई संस्थान, सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल, जिम और दुकानें बंद हैं. हालांकि लॉकडाउन में बैंकों में कामकाज हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Covid-19: मूडीज (Moody's) ने भारत की GDP को लेकर जारी किया नया अनुमान

मई में विभिन्न छुट्टियों की वजह से कई दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार भी शामिल हैं. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति बैंकों से कामकाज निपटाना चाहता है तो उन्हें इन छुट्टियों को ध्यान में रखना जरूरी हो गया है. रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मई में रविवार, दूसरा शनिवार और चौथे शनिवार के अलावा सरकारी छुट्टियों (Public Holidays In May 2020) की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: आज सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव की आशंका, जानिए क्या बनाएं रणनीति

किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक

  • Maharashtra Din/May Day (Labour Day) (मजदूर दिवस): 1 मई
  • Sunday (साप्ताहिक अवकाश): 3 मई
  • Buddha Pournima (बुद्ध पूर्णिमा): 7 मई
  • Birthday of Rabindranath Tagore (रबींद्रनाथ टैगोर जयंती): 8 मई
  • Second Saturday (दूसरा शनिवार): 9 मई
  • Sunday (साप्ताहिक अवकाश): 10 मई
  • Sunday (साप्ताहिक अवकाश): 17 मई
  • Shab-I-Qadr (शब-ए-कादर): 21 मई
  • Jumat-ul-Vida (जुम्मत-उल-विदा): 22 मई
  • Fourth Saturday (चौथा शनिवार): 23 मई
  • Sunday (साप्ताहिक अवकाश): 24 मई
  • Ramzan Id (Id-Ul-Fitr) (ईद-उल-फितर): 25 मई
  • Sunday (साप्ताहिक अवकाश): 31 मई

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): भारत में 3 मई से लॉकडाउन खोलने को लेकर बायोकॉन की CMD किरण मजूमदार शॉ ने कही ये बड़ी बात

मई के दौरान कितने दिन बैंक बंद रहेंगे यहां (https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) देखिए पूरी लिस्ट.

covid-19 coronavirus Bank Holiday Coronavirus Lockdown Bank Holiday May 2020 RBI Holiday List Ramzan 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment