Advertisment

Bank Holidays May 2021: मई के दौरान इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक कीजिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays May 2021: बैंकों की छुट्टियां मई के दौरान अलग-अलग राज्यों में उनके त्यौहार के आधार पर है. बैंकों के अवकाश के बावजूद बैंक का ग्राहक मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए बैंक से जुड़े जरूरी कामों को निपटा सकता है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Bank Holidays May 2021

Bank Holidays May 2021( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Bank Holidays May 2021: मई की शुरुआत बैंक में अवकाश के साथ हो रही है. मई महीने में अगर आपको बैंकों से जुड़े जरूरी कामकाज को निपटाना है तो आपको किस-किस बैंक बंद रहेंगे इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए. आपको बता दें कि मई महीने में कुल 14 दिन बैंकों (Bank Holidays Calendar 2021) में कामकाज बंद रहेगा. ऐसे में बैंक जाने से पहले अवकाश की पूरी लिस्ट को यहां देखा जा सकता है. बैंकों (List Of Bank Holidays In 2021) की छुट्टियां मई के दौरान अलग-अलग राज्यों में उनके त्यौहार के आधार पर है. बैंकों (National Bank Holidays 2021) के अवकाश के बावजूद बैंक का ग्राहक मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) के जरिए बैंक (Holiday List) से जुड़े जरूरी कामों को निपटा सकता है. बता दें कि बैंक की छुट्टियां राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं. ऐसे में बैंकिंग से जुड़े कामकाज को निपटाने के लिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है. 

यह भी पढ़ें: आज से रोजमर्रा की इन चीजों में होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव

मई में इतने द‍िन बंद रहेंगे बैंक 

  • 1 मई (शनिवार)- मई दिवस, महाराष्ट्र दिवस
  • 2 मई (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
  • 7 मई (शुक्रवार)- जुमत-उल-विदा (Jumat-ul-Vida)
  • 8 मई (शनिवार)- दूसरा शनिवार 
  • 9 मई (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश,  
  • 10 मई (सोमवार)- शब-ए-कद्र 
  • 13 मई (गुरुवार)- ईद उल फितर (Id-Ul-Fitr), Ramzan-Id
  • 14 मई (शुक्रवार)- परशुराम जयंति, Bhagvan Shree Parshuram Jayanti/Ramjan-Eid (Eid-UI-Fitra)/Basava Jayanti/Akshaya Tritiya 
  • 16 मई (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
  • 22 मई (शनिवार)- चौथा शनिवार 
  • 23 मई (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
  • 25 मई (मंगलवार)- काजी नजरूल इस्लाम त्रिपुरा 
  • 26 मई (बुधवार)- बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Pournima)
  • 30 मई (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): दवा, ऑक्सीजन, हॉस्पिटल बेड के लिए हो रहे हैं परेशान, ऐसे होगी आपकी मदद

RBI की वेबसाइट देख सकते हैं कितने दिन है सरकारी अवकाश
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India-RBI-) की आधिकारिक वेबसाइट पर छुट्टियों की पूरी लिस्ट को देखा जा सकता है. बता दें कि राज्यों के हिसाब से बैंकों (India Bank Holidays) में छुट्टियां होती हैं. 
आधिकारिक वेबसाइट-https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx

यह भी पढ़ें: Indian Railway-IRCTC: रेल यात्रा से पहले चेक कर लें स्टेट्स, शताब्दी समेत कई ट्रेनें हुई निरस्त

HIGHLIGHTS

  • मई महीने के दौरान कुल 14 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा
  • मोबाइल, इंटरनेट बैंकिंग के जरिए जरूरी कामों को निपटा सकते हैं
आईपीएल-2021 Bank holidays India Bank Holidays Bank Holidays 2021 National Bank Holidays 2021 Bank Holidays Calendar 2021 Bank Holidays May 2021 Bank Holidays In May 2021
Advertisment
Advertisment