आज के डिजिटल के दौर में लगभग सभी लोग ई मेल (E-mails) का उपयोग करते हैं. ऐसे में ई मेल का उपयोग करते समय कई बातों का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है. दरअसल, अक्सर आप देखते होंगे कि आपके ई मेल के ऊपर अनजानी मेल आईडी से कई प्रमोशन वाली मेल आती होंगी. इन ई मेल में आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) से जुड़ी जानकारियां तक मांगी जाती हैं. यही वह समय होता है जब लोग ठगों के शातिर दिमाग को समझ नहीं पाते हैं और अपनी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर देते हैं और आप ठगी का शिकार हो जाते हैं. यही नहीं आपको ई मेल में एक क्लिक करने की बात भी कही जाती है और जैसे ही आप उसपर क्लिक करते हैं आपका सिस्टम हैक हो जाता है. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसी ही कुछ फर्जी ई मेल के बारे में चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें: SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सस्ते कर दिए होम, ऑटो और पर्सनल लोन
क्रेडिट कार्ड अप्लाई को लेकर आते हैं ई मेल
आपने कई बार देखा होगा कि आपके ई मेल के ऊपर मेल आता है कि जिसमें लिखा होता है आपका क्रेडिट कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते के ऊपर भेजा जा चुका है. ऐसे में आप इस मेल में दिए गए डिलिवरी फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें. हालांकि आपको यहां यह बताना जरूरी है कि बैंक इस तरह का कोई भी मेल अपने कस्टमर को नहीं भेजता है और तो और अक्सर इस तरह का मेल ऐसे लोगों को भी आता है जिन्होंने जीवन में कभी भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: MCX पर सोने-चांदी में आज बेहतरीन कमाई का मौका, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
जानकारों का कहना है कि अगर आपके पास इस तरह के मेल आते हैं तो आपको तुरंत सावधान होने की जरूरत है. ऐसे ई मेल के जरिए आपको मोटा चूना लग सकता है. इसके अलावा आपका बैंक अकाउंट भी हैक हो सकता है. वहीं अक्सर आपने देखा होगा कि आपके ई मेल पर किसी एनजीओ के नाम पर भी मदद के लिए अनुरोध किया गया होता है, जबकि यह भी एक तरह का फर्जी मेल हो सकता है. जानकारों का कहना है कि अनजाने ई मेल पर कभी भी अपनी बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारियों को साझा नहीं करना चाहिए.