'31' की पार्टी के लिए घर से निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें

31 दिसंबर की शाम से लेकर रात 12 बजे तक दिल्ली में जगह-जगह होने वाले नववर्ष से जुड़े कार्यक्रमों व आयोजनों को लेकर ट्रैफिक रूट में कुछ फेरबदल किए गए हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
traffic

'31' की पार्टी के लिए घर से निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

31 दिसंबर की पार्टी का प्रोग्राम बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. उस दिन शाम से लेकर रात 12 बजे तक दिल्ली में जगह-जगह होने वाले नववर्ष से जुड़े कार्यक्रमों व आयोजनों को लेकर ट्रैफिक रूट में कुछ फेरबदल किए गए हैं. कई जगह वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी, जबकि कई मार्गों पर डायवर्जन किया जाएगा. इस दौरान कई बाजारों व मार्गों पर वाहनों को खड़ा करने या रोकने की अनुमति नहीं होगी. दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर एनएस बुंदेला ने बताया कि जश्न के माहौल में हुड़दंग मचाने वालों और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जगह-जगह यातायात पुलिस तैनात रहेगी. वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा. यातायात पुलिस द्वारा की जाने वाली ये व्यवस्थाएं 31 दिसंबर की रात में आठ बजे से लागू हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें : NRC-CAA पर घमासान के बीच भारतीय सीमा पार कर बांग्लादेश जाते हुए 300 बांग्लादेशी पकड़े गए

नई ट्रैफिक व्‍यवस्‍था
कनॉट प्लेस की ओर जाने वाले वाहनों को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड - दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक, चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट, जीपीओ नई दिल्ली, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन और विंडसर प्लेस से आगे आने की अनुमति नहीं होगी. वहीं कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्किल में भी किसी प्रकार के वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी.

यह भी पढ़ें : इस बार का दिल्‍ली विधानसभा का चुनाव सबसे हाईटेक होगा

दक्षिणी दिल्ली से स्टेशन ऐसे पहुंचे

  • राम मनोहर लोहिया पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग-रानी झांसी रोड-झंडेवालान-देशबंधु गुप्ता रोड
  • जीपीओ-काली बाड़ी मार्ग- मंदिर मार्ग- रानी झांसी रोड-झंडेवालान- देशबंधु गुप्ता रोड
  • विंडसर प्लेस- फिरोजशाह रोड- मंडी हाउस- डब्ल्यू- प्वाइंट-ए-पॉइंट- डीडीयू मार्ग- बीएचएवी भूती मार्ग
  • कनॉट प्लेस - चेम्सफोर्ड रोड से प्रवेश वर्जित होगा। वाहन चालक अजमेरी गेट की दूसरी एंट्री गेट ले सकते हैं। वे पहाड़गंज - शीला सिनेमा होते हुए या फिर जेएलएन मार्ग की ओर से बीएसजेड मार्ग-दिल्ली गेट-जेएलएन मार्ग होते हुए अजमेरी गेट से होकर स्टेशन तक पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 107 रनों से हराया, जानें मैच का पूरा हाल

उत्तरी से दक्षिणी दिल्‍ली जाने का रूट

  • आईएसबीटी से आश्रम तक रिंग रोड, दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, मथुरा रोड से होकर आश्रम तक
  • आईएसबीटी, रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट, मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड
  • रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति से होकर रिंग रोड

यह भी पढ़ें : रबी फसलों की होगी बंपर पैदावार, रकबा 7 फीसदी बढ़ा

पूर्व से पश्चिम के लिए

  • रिंग रोड
  • भैरो रोड
  • मथुरा रोड
  • सुब्रमण्यम भारती मार्ग
  • मदर टेरेसा क्रिसेंट
  • आरएमएल
  • पार्क स्ट्रीट
  • शंकर रोड

यह भी पढ़ें : हेमंत सोरेन की 'बदलाव यात्रा' ने बदली झारखंड की सत्ता और सियासत

पार्किंग की सुविधा

  • गोल डाकखाना के पास
  • काली बाड़ी मार्ग
  • पंडित पंत मार्ग
  • भाई वीर सिंह मार्ग
  • आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास
  • बड़ौदा हाउस तक कोपर्निकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास
  • मिंटो रोड पर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र
  • पंचकुइयां रोड पर आरके आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पहाड़ गंज की ओर
  • केजी मार्ग पर फिरोजशाह रोड के पास और केजी मार्ग से हेक्सागन तक
  • विंडसर प्लेस के पास
  • राजेंद्र प्रसाद रोड
  • रायसीना रोड

Source : News Nation Bureau

Delhi Traffic Police 31 December Traffic Route Cannaught Place
Advertisment
Advertisment
Advertisment