Benefits of a Savings Account : आप बिजनेसमैन हैं, नौकरीपेशा सैलरीड एम्पलाई हैं या फिर किसी भी कैटेगिरी से आते हैं. आपने बैंक में अपना अकाउंट जरूर खुलवा रखा होगा. क्योंकि सरकारी योजना से लेकर पर्सनल लेनदेन तक आज सारे काम बैंक के माध्यम से ही होते हैं. बैंक खातों में भी अधिकांश लोगों ने सेविंग अकाउंट ही (Saving Account) खुलवा रखे हैं. लेकिन ज्यादातर लोग सेविंग अकाउंट को केवल मनी ट्रांजेक्शन से ही जोड़कर देखते हैं. वास्तव में उनको बैंक द्वारा सेविंग अकाउंट पर दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ही नहीं है.
Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर से राहत, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
आपको बता दें कि सेविंग अकाउंट में आपका पैसा तो सुरक्षित रहता ही है, साथ में रिटर्न भी अच्छा मिलता है. इसके साथ ही इस बैंक खाते में मनी के जमा करने और निकालने की भी सुविधा रहती है. सेविंग खाते में आपको औसत बैलेंस पर भी अच्छा खासा ब्याज मिल जाता है. एक्सपर्ट की राय है कि अगर आप ज्यादा ब्याज कमाना चाहते हैं तो बचत खाते में ज्यादा पैसा जमा करते रहें. इसके साथ ही बैंक आपको कई तरह की अन्य सुविधाएं भी देता है, जिनमें-
- ऑटोमेटेड बिल पेमेंट
- स्वीप इन फैसिलिटी
- डिजिटल पेमेंट
- प्रोमोशनल ऑफर
- इंश्योरेंस
- टैक्स रिटर्न
- इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
- डीमैट अकाउंट
- क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं शामिल हैं
जान लें सेविंग अकाउंट के फायदे-
- बचत खाता आपको सरप्लस फंड रखने की सुविधा प्रदान करता है
- बचत खाते में जमा की गई राशि पर आप ज्यादा से ज्यादा ब्याज ले सकते हैं
- बचत खाते में ब्याज की दरें 3 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत तक रहती हैं
- बचत खाते में आप अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल पूरे देश में कर सकते हैं
- बैंक मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं देता है
- लॉकर की सुविधा के लिए आपको छूट दी जाती है
- बैंक आपको डेथ कवर बीमा और एक्सीडेंटल क्लेम भी देता है
Source : News Nation Bureau