अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं. लेकिन शेयर बाजार के बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं है तो फिर म्यूचुअल फंड के जरिए शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं. अगर आप शेयर बाजार में सीधे पैसा नहीं लगाकर कोई सुरक्षित तरीका खोज रहे हैं तो इक्विटी म्यूचुअल फंड एसआईपी (SIP) बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. SIP की सबसे खास बात यह है कि इसके जरिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में एक मुश्त पैसे लगाने की बजाए मंथली बेसिस पर निवेश की सुविधा मिल जाती है. बाजार में ऐसे कई म्यूचुअल फंड हैं, जिनमें एसआईपी करने से निवेशकों को 5 साल में 20 से 30 फीसदी के करीब रिटर्न मिला है.
ये भी पढ़ें- इस बैंक के ATM से लिमिट से ज्यादा कैश निकालने पर लगेगा तगड़ा चार्ज
यानी सीधे तौर पर सिर्फ 5 साल में निवेशकों का पैसा डबल तक बढ़ गया है. नए निवेशकों के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड (SIP) बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. पिछले 5 वर्षों में तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद कई म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को 30 फीसदी तक सालाना रिटर्न दिया है.
Mirae Asset Emerging Bluechip Fund
- रिटर्न (1 साल)- 60.53%
- रिटर्न (3 साल)- 33.55%
- रिटर्न (5 साल)- 23.94%
- कम से कम SIP: 1000 रुपये
Kotak Small Cap Fund
- 5 साल का SIP रिटर्न: 29%
- 5 साल में 5000 मंथली निवेश की वैल्यू: 6 लाख रुपये
- कम से कम SIP: 1000 रुपये
- 5 साल में एकमुश्त 1 लाख निवेश की वैल्यू: 2.66 लाख
- एसेट्स: 4765 करोड़
- एक्सपेंस रेश्यो: 0.52%
ये भी पढ़ें- अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी महंगा किया दूध, जानिए अब कितना हो गया दाम
HDFC Small Cap Fund
- 5 साल का SIP रिटर्न: 23.68
- 5 साल में 5000 मंथली निवेश की वैल्यू: 5.30 लाख रुपये
- कम से कम SIP: 500 रुपये
- 5 साल में एकमुश्त 1 लाख निवेश की वैल्यू: 2.50 लाख
- एसेट्स: 12,460 करोड़
- एक्सपेंस रेश्यो: 0.87%
म्युचुअल फंड SIP रिटर्न के एक्सपर्ट के अनुसार कोई भी 35 साल के SIP पर 12 से 16 प्रतिशत तक के रिटर्न की उम्मीद कर सकता है. मान लीजिए कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र 14,500 रुपये यानि रोजना 483 रुपये मंथली SIP के जरिए म्युचुअल फंड में इनवेस्टमेंट कर रहा है, अगर वह 60 साल की उम्र तक इसे जारी रखता है तो 12 प्रतिशत के औसत रिटर्न से 22,93,56,845 या 22.93 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस दौरान यह भी ध्यान रखना होगा कि हर साल अपने इनवेस्टमेंट में 10% की ग्रोथ भी रखनी होगी.
HIGHLIGHTS
- शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए म्युचुअल फंड बेहतर विकल्प
- SIP से मंथली बेसिस पर निवेश की सुविधा मिल जाती है
- SIP पर सालाना 12-16 प्रतिशत तक के रिटर्न की उम्मीद रहती है