देश की पहली प्राइवेट ट्रेन डेस्टिनेशन के लिए हुई रवाना, इतना होगा किराया

Bharat Gaurav Scheme First Private Train: भारत गौरव योजना के तहत चलाई जाने वाली ट्रेन सेवा गुरुवार को शिरडी पहुंचेगी. दक्षिणी रेलवे के सीपीआरओ बी गुगनेसन ने इस स्पेशल ट्रेन को लेकर जानकारियां उपलब्ध करवाई हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Bharat Gaurav Scheme First Private Train

Bharat Gaurav Scheme First Private Train( Photo Credit : Newsnation)

Advertisment

Bharat Gaurav Scheme First Private Train: भारत गौरव योजना के तहत देश की पहली प्राइवेट ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी है. बीते मंगलवार को देश की पहली प्राइवेट ट्रेन कोयंबटूर से हरी झंडी के साथ शिरडी के साईं नगर के लिए रवाना हुई. भारत गौरव योजना के तहत चलाई जाने वाली ट्रेन सेवा गुरुवार को शिरडी पहुंचेगी. दक्षिणी रेलवे के सीपीआरओ बी गुगनेसन ने इस स्पेशल ट्रेन को लेकर जानकारियां उपलब्ध करवाई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पेशल ट्रेन सेवा में 1500 यात्रियों के बैठने की सुविधा रहेगी. इसके साथ ट्रेन के रखरखाव का जिम्मा भी प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर को सौंपा गया है. 

शुद्ध शाकाहारी खाने की मिलेगी सुविधा
भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन को एक सर्विस प्रोवाइडर को सौंपा है. यह 2 साल के लिए लीज पर सौंपी गई है. इस दौरान ट्रेन के रखरखाव का जिम्मा सर्विस प्रोवाइडर का होगा. ट्रेन के सीटों को नया रूप दिया गया है. इस ट्रेन से हर महीने कम से कम तीन यात्राएं होंगी. वहीं ट्रेन में फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड एसी कोच और स्लीपर कोच सहित कुल 20 कोच की व्यवस्था रहेगी. ट्रेन में यात्रियों को अन्य सुविधाओं के साथ शुद्ध शाकाहारी भोजन भी उपलब्ध करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः अब बुढ़ापे में नहीं होगी पैसों की किल्लत, सरकार देगी 60,000 रुपए

इतना होगा ट्रेन का किराया
स्पेशल ट्रेन यात्रा के दौरान तिरुपुर, इरोड, सेलम जोलारपेट, बेंगलुरु येलहंका, धर्मावरा, मंत्रालयम रोड और वाडी पर ब्रेक लेगी. इसके साथ ही ट्रेन में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे. बोर्ड में रेलवे पुलिस बल के साथ एक ट्रेन कैप्टन, एक डॉक्टर, निजी सुरक्षा कर्मी मौजूद रहेंगे. किराये हो लेकर जानकारी मिल रही है कि यात्रियों को स्लीपर नॉन एसी के लिए 2,500 रुपये जबकि थर्ड एसी के लिए 5,000 रुपये किराया लिया जाएगा. सेकेंड एसी में यात्रा करने वाले यात्रियों से 7,000 और फर्स्ट एसी के लिए 10,000 रुपये किराया लिया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • मंगलवार को कोयंबटूर से रवाना हुई ट्रेन
  • गुरुवार को शिरडी के साईं नगर पहुंचेगी
  • सर्विस प्रोवाइडर को सौंपा गया है जिम्मा
Train train news Special Train private train Bharat Gaurav Scheme first private train Bharat Gaurav Scheme First Private Train
Advertisment
Advertisment
Advertisment