Advertisment

Bhopal New Delhi Vandebharat Train: क्या है भोपाल-दिल्ली वंदेभारत ट्रेन की टाइमिंग, किराया और रूट

मोदी सरकार लगातार रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे में बड़े अपडेट कर रही है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
bhopal delhi vande bharat express

Bhopal Delhi Vande Bharat Express ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Bhopal New Delhi Vandebharat Train: मोदी सरकार लगातार रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे में बड़े अपडेट कर रही है. वंदेभारत एक्स्प्रेस भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है. देश के कई हिस्सों में न्यू इंडिया की इस ट्रेन को चलाया जा रहा है और इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. दरअसल ये ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने के साथ-साथ लोगों के समय की भी बचत कर रही है. शताब्दी के मुकाबले ये ट्रेन कम समय लेती है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को कई रूट में शुरू किया है. शनिवार 1 अप्रैल को भी पीएम मोदी ने भोपाल पहुंच कर भोपाल-दिल्ली वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. आइए जानते हैं कि भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन से जुड़ी हर जरूरी बात. 

क्या है भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्स्प्रेस का समय और किराया
जब भी हम कहीं यात्रा करने के लिए जाते हैं तो सबसे पहले हमारे जहन में जो सवाल उठता है वो है हमारा बजट और समय. यही कारण है कि वंदेभारत एक्स्प्रेस को लेकर भी लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. यानी भोपाल-दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन की टाइमिंग क्या है और इस ट्रेन के लिए यात्री को कितना किराया चुकाना होगा. 

दरअसल ये ट्रेन भोपाल से सुबह 5.55 बजे रानीकमलापति स्टेशन से रवाना होगी. जो 1.45 बजे दोपहर में दिल्ली हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यानी इस दौरान यात्री को कुल 7 घंटे 50 मिनट का सफर करना होगा.  इसी तरह दिल्ली से इस ट्रेन के छूटने का समय दोपहर 2.45 बजे रहेगा, जो भोपाल में रात 10.35 तक पूरा होगा. 

यह भी पढ़ें - Rules Changing: बेहद खास है आपके लिए 1st अप्रैल, जिंदगी में आएंगे 10 बड़े बदलाव

इतना चुकाना होगा किराया
भोपाल-दिल्ली के बीच वंदेभारत एक्स्प्रेस में सफर करने के लिए प्रति यात्री को 1655 रुपए किराया देना होगा. इसमें खानपान शुल्क के रूप में 308 रुपए भी शामिल किए गए हैं. इसके अलावा एग्जीक्यूटिव श्रेणी में अगर सफर करना हो तो इसके लिए प्रति यात्री 3120 रुपए चुकाना होंगे. बता दें ये ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें सफर करने का यात्रियों का अनुभव शानदार रहा है. 

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
वंदेभारत एक्स्प्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की बात करें तो ये आगरा के अलावा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और ग्वालियर के स्टेशनों पर हॉल्ट लेगी.

HIGHLIGHTS

भोपाल-दिल्ली के बीच यात्रियों को वंदेभारत एक्स्प्रेस की मिली सुविधा

सुबह 5.55 बजे रानीकमलापति स्टेशन भोपाल से रवाना होगी 

दिल्ली से 2.45 दोपहर में चलेगी ट्रेन, रास्ते में होंगे तीन स्टॉप

 

Vande Bharat Express INDIAN RAILWAYS पीएम मोदी RKMP-NDLS Vande express stoppage भोपाल नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
Advertisment
Advertisment
Advertisment