Advertisment

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत, अब इन ट्रेनों में जनरल टिकट से कर सकेंगे सफर

Indian Railway-IRCTC: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने संत हिरदारम नगर, इटारसी, रानी कमलापति और बीना स्टेशन समेत अन्य स्टेशन से गुजरने वाली 20 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए सामान्य टिकट की बिक्री जल्द शुरू करने की योजना बनाई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Indian Railway-IRCTC

Indian Railway-IRCTC( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Indian Railway-IRCTC: रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे (Western Central Railway) भोपाल मंडल की 5 ट्रेनों में जनरल टिकट (General Ticket) की सुविधा को शुरू करने जा रहा है. रेलवे के इस फैसले से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 दिसंबर 2021 जनरल टिकट की सुविधा भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस में मिलने लग जाएगी.

यह भी पढ़ें: 1 दिसंबर से होने जा रहे कई अहम बदलाव, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

रेल यात्री अनारक्षित टिकट लेकर अब इन ट्रेनों में पूर्व की तरह सफर कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने संत हिरदारम नगर, इटारसी, रानी कमलापति और बीना स्टेशन समेत अन्य स्टेशन से गुजरने वाली 20 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए सामान्य टिकट की बिक्री जल्द शुरू करने की योजना बनाई है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से रेलवे ने सामान्य टिकट काउंटर को बंद कर दिए थे और अब पहले की तरह इन टिकट काउंटर को शुरू किया जा रहा है.

शुरू हुई जनरल टिकट की सुविधा
ट्रेन संख्या 19324 भोपाल-डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस के 5 जनरल क्लास और दो स्लीपर कोच को अनारक्षित कोच निर्धारित किया है. 
ट्रेन संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस के 5 जनरल क्लास और दो स्लीपर कोच को अनारक्षित कोच तय किया गया है.
ट्रेन नंबर 22163 भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस के एक जनरल क्लास और दो स्लीपर कोच को अनारक्षित कोच निर्धारित किया गया है. 
ट्रेन संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस के 2 जनरल क्लास और 2 स्लीपर कोच को अनारक्षित कोच तय किया गया है. 
ट्रेन संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस के 2 जनरल क्लास और दो स्लीपर कोच को अनारक्षित कोच तय किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • रेल यात्री अनारक्षित टिकट लेकर अब इन ट्रेनों में पूर्व की तरह सफर कर सकेंगे
  • कोरोना वायरस की वजह से रेलवे ने सामान्य टिकट काउंटर को बंद कर दिए थे
Indian Railway Indian Railway Alert IRCTC Indian railway News Latest Indian Railway News भारतीय रेलवे Indian Railway Latest News Western Central Railway पश्चिम मध्य रेलवे
Advertisment
Advertisment
Advertisment