Advertisment

Biparjoy Train Cancelled: बिपरजॉय का कहर जारी, 14 जून को भी कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

15 जून को बिपरजॅाय चक्रवात के पश्चिमी तट से टकराने की आशंका के चलते करीब दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल कर दिया है. यही नहीं पूरे गुजरात को हाई अलर्ट मोड़ पर भी किया गया है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
trains canceled due to cyclone Biporjoy

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Biparjoy Train Cancelled in 14 june: बिपरजॅाय का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुजरात से सटे इलाकों में इसका खौफ ज्यादा है. यही नहीं 15 जून को बिपरजॅाय चक्रवात के पश्चिमी तट से टकराने की भी आशंका है. इसलिए देश में हाई अलर्ट कर दिया गया है. गुजराट, अहमदाबाद रूट पर चलने वाली करीब 2 दर्जन ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया है. गुजरात के कच्छ, ओखा, द्वारका और भुज जैसे क्षेत्रों को जोड़ने वाली ट्रेनों को भी कैंसिल  की लिस्ट में शामिल किया गया है. आइये जानते हैं 14 जून को कौनसी ट्रेन्स रहेंगी कैंसिल?

Advertisment

यह भी पढ़ें : Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर चिंता में वैज्ञानिक, खतरे में देश का यह राज्य

 दरअसल, बिपरजॅाय चक्रवात का खतरा सिर्फ गुजरात में ही नहीं बल्की भारत के कई राज्यों में मंडरा रहा है. इसिलए सरकार ने कई राज्यों को अलर्ट मोड पर रखा है. इसलिए ट्रेन सेवाओं को भी बाधित करना पड़ रहा है. ताकि किसी आने वाली अनहोनी को टाला जा सके. आपको बता दें गुजरात और अहमदाबाद को जोडने वाली ही लगभग 20 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. 

 14 जून को कैंसिल रहने वाली प्रमुख ट्रेनें 

09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल

19209 भावनगर टर्मिनस-ओखा एक्सप्रेस

19210 ओखा-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस

09522 वेरावल-राजकोट एक्सप्रेस

09521 राजकोट-वेरावल एक्सप्रेस

22957 अहमदाबाद-वेरावल

22958 वेरावल-अहमदाबाद

19119 अहमदाबाद-वेरावल इंटरसिटी

19120 वेरावल-अहमदाबाद इंटरसिटी

19207 पोरबंदर-वेरावल एक्सप्रेस

19208 वेरावल-पोरबंदर एक्सप्रेस

09513 राजकोट-वेरावल

09514 वेरावल-राजकोट

19319 वेरावल-इंदौर महामना

09479 राजकोट-ओखा अनरिजर्वड स्पेशल (डेली)

19251 वेरावल-ओखा एक्सप्रेस

19252 ओखा-वेरावल एक्सप्रेस

22903 बांद्रा टर्मिजस-भुज एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

20907 दादर-भुज एक्सप्रेस

22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस

ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द 

19405 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस

19406 गांधीधाम-पालनपुर एक्सप्रेस

22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस

20927 पालनपुर-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस

20928 भुज-पालनपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

22959 वडोदरा-जामनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी

22960 जामनगर-वडोदरा सुपरफास्ट इंटरसिटी

19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस

09550 पोरबंदर-भनवाड़

09549 भनवाड़-पोरबंदर

09515 कनालुस-पोरबंदर स्पेशल

09551 भनवाड़-पोरबंदर एक्सप्रेस

09516 पोरबंदर-कनालुस स्पेशल

09552 पोरबंदर-भौनरा एक्सप्रेस

09595 राजकोट-पोरबंदर स्पेशल

09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल

12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस

22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस

22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस

19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस

19572 पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस

20908 भुज-दादर एक्सप्रेस

HIGHLIGHTS

  • 15 जून को  बिपरजॉय के भारत के पश्चिमी तट से टकराने की आशंका 
  • गुजरात के कई रूट्स को प्रभावित करेगा बिपरजॅाय

Source : News Nation Bureau

Latest Indian Railway News Train Cancellation Train Indian Railway Rules Western Railway Cyclone Biparjoy Indian Railway latest news on train cancelled Train cancelled
Advertisment
Advertisment