BSNL Best Prepaid Plans: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने त्यौहारी सीजन (Festive Season) में ग्राहकों के लिए कई बेहतरीन स्पेशल प्लान और टैरिफ वाउचर लॉन्च किए हैं. बीएसएनएल ने कई प्लान और टैरिफ वाउचर की वैलिडिटी को भी बढ़ा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने 147 रुपये, 247 रुपये, 699 रुपये और 1999 रुपये के प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है. बीएसएनएल ने 60 रुपये के टॉपअप पर फुल टॉकटाइम देने की घोषणा भी की है. हालांकि उपभोक्ताओं को सिर्फ 30 नवंबर 2020 तक ही यह फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: RuPay कार्डधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, विभिन्न ब्रांड की खरीद पर मिलेगा 65 फीसदी तक बंपर डिस्काउंट
147 रुपये के प्लान की वैलिडिटी बढ़कर 35 दिन हुई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसएनएल ने 147 रुपये के प्लान की वैलिडिटी को 30 दिन से बढ़ाकर 35 दिन कर दिया है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और 10 जीबी डेटा भी मिल रहा है. इसके अलावा बीएसएनएल ट्यून्स की सुविधा भी उपभोक्ताओं को दी जा रही है. 247 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी को 30 दिन से बढ़ाकर 40 दिन कर दिया गया है. 247 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, 3 जीबी डेटा रोजाना, रोजाना 100SMS और बीएसएनएल ट्यून्स भी मिलेगा. कंपनी ने 699 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाकर 180 दिन कर दिया था. पहले इस प्लान की वैलिडिटी 160 दिन थी. 699 रुपये वाले प्लान में रोजाना 0.5 जीबी डेटा और रोजाना 100 SMS मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हैदराबाद एयरपोर्ट ने शुरू की ई-बोर्डिंग की सुविधा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसएनल ने 1999 रुपये वाले प्लान को 365 दिन से बढ़ाकर 425 दिन कर दिया है. ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 3 जीबी डेटा मिल रहा है. ग्राहकों को इस प्लान के साथ ट्यून्स का बेनिफिट भी मिल रहा है.