Advertisment

ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए BSNL लाया धमाकेदार ऑफर, ऐसे उठाएं लाभ

ग्राहक 36 महीनों के लिए किसी एक ब्रॉडबैंड प्लान को लेंगे उन्हें चार महीनों की फ्री एडिशनल सर्विस दी जाएगी. BSNL द्वारा पहले से एक ही ऑफर चलाया जा रहा है, जिसमें कंपनी एक प्लान को 12 महीनों के लिए लेने पर एक महीने की फ्री सर्विस दे रही है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

बीएसएनएल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बीएसएनएल (BSNL)  उपभोक्ताओं के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है. ब्रॉडबैंड प्लान को लंबी अवधि के लिए सेलेक्ट करने पर नए और मौजूदा ग्राहकों को चार महीनों तक की एक्टेंडेड वैलिडिटी मिलेगी. यानि ग्राहक चार महीने का अतिरिक्त फायदा उठा सकेंगे. उपभोक्ता एक साथ सब्सक्रिप्शन लेने पर तीन से चार महीने का अतिरिक्त लाभ ले सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः इमरान खान से पाकिस्तान सेना का मोह भंग, जून तक मोहलत फिर जा सकती है कुर्सी

36 महीने पर चार माह फ्री सुविधा
ग्राहक 36 महीनों के लिए किसी एक ब्रॉडबैंड प्लान को लेंगे उन्हें चार महीनों की फ्री एडिशनल सर्विस दी जाएगी. BSNL द्वारा पहले से एक ही ऑफर चलाया जा रहा है, जिसमें कंपनी एक प्लान को 12 महीनों के लिए लेने पर एक महीने की फ्री सर्विस दे रही है.

जो नए यूजर्स इन प्लान्स को अपनाना चाह रहे हैं वो कंपनी के टोल-फ्री नंबर 18003451500 पर कॉल कर सकते हैं. साथ ही प्लान सेलेक्ट करते वक्त 12 महीनों, 24 महीनों औया 36 महीनों वाला प्लान अपना सकते हैं. ऐसे में ग्राहकों को चार महीनों तक की अतिरिक्त सेवा का लाभ मिल जाएगा.

यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमित लोगों की घुसपैठ की आशंका के चलते भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी

स्पीड में भी की जा रही बढ़ोतरी
BSNL ने हाल ही में अपने लैंडलाइन ग्राहकों को फ्री में इंटरनेट सेवा देने के लिए नए 'Work@Home' प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान को भी पेश किया था. ये ऑफर सभी सर्किलों के लिए उतारा गया था. इसमें लैंडलाइन ग्राहकों को 10Mbps स्पीड के साथ रोज 5GB डेटा दिया जा रहा है. साथ में ये लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 1Mbps हो जाती है. हालांकि ये ऑफर केवल लैंडलाइन ग्राहकों के लिए है और इस ऑफर के तहत फायदा केवल 1 महीने के लिए मिलेगा.

Source : News State

BSNL broadband BSNL Offer
Advertisment
Advertisment