Budget 2023: टैक्सपेयर्स के साथ इन सेक्टर्स को मिलेगी संजीवनी

Budget 2023: 1 फरवरी को देश का आम बजट (union budget) पेश किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने 9 रत्न इन दिनों बजट बनाने में व्यस्त हैं. बताया जा रहा है कि इस बार टै्क्स पेयर्स के लिए विशेष छूट का प्रावधान किया जाएगा. यानि टैक्स की आय सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर

author-image
Sunder Singh
New Update
budget

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Budget 2023: 1 फरवरी को देश  का आम बजट  (union budget) पेश किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने 9 रत्न इन दिनों बजट बनाने में व्यस्त हैं. बताया जा रहा है कि इस बार टै्क्स पेयर्स के लिए विशेष छूट का प्रावधान किया जाएगा. यानि टैक्स की आय सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने की संभावना है. वहीं एजुकेशन सेक्टर (education sector)को भी इस बार बजट में विशेष स्थान देने की चर्चा है. बताया जा रहा है कि देश की ज्यादातर यूनिवर्सिटी में इसी साल से नई शिक्षानीति शुरू की गई है.  वहीं कर्मचारियों की बेसिक आय में भी बढ़ोतरी (Increase in basic income as well) होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि इसके लिए 1 फरवरी का इंतजार जरूरी है...

यह भी पढ़ें : E-Shram 2023: 97542 श्रमिकों के खाते में भेजे गए 500-500 रुपए, चैक करें बैलेंस

टैक्स छूट की लिमिट बढ़ना तय 
आपको बता दें कि जीएसटी परिषद की बैठक के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman)इस बात के संकेत दे चुकी हैं. उन्होने कहा था कि छूट में इस बार आय सीमा को बढ़ाया जा सकता है. क्योंकि अगले साल देश के आम चुनाव हैं. सरकार किसी को भी खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे काबिल टीम के हाथों में बजट 2023 की जिम्मेदारी सौंपी है..

ये टीम बना रही 2023 का बजट 
बजट 2023 (Budget 2023) को तैयार करने के लिए देश विशेष टीम लगाई गई है. जिसमें  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण , वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल , वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ,  वित्त मंत्रालय के इकोनॉमिक अफेयर्स विभाग के प्रभारी सचिव अजय सेठ, विनिवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव  तुहीन कांत पांडेय, राजस्व सचिव संजय  मल्होत्रा,  वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी, चीफ इकोनॉमिक ऑफिसर वी अनंत नागेश्वरन , रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास.

HIGHLIGHTS

  • 2024 आम चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा बजट 2023
  • टैक्सपेयर्स के लिए खुशियां का पिटारा खोलेगी सरकार 
  • देश के 9 रत्न मिलकर बना रहे बजट 2023-24
Income Tax nirmala-sitharaman income tax exemption income tax exemption limit Fiscal Deficit Budget 2023 Budget 2023 news Union Budget 2023 budget of India Budget Latest News
Advertisment
Advertisment
Advertisment