Advertisment

Budget 2024 : स्टॅाक मार्केट निवेशकों के लिए खुशखबरी, बजट में हो सकता है कैपिटल गेन टैक्स का ऐलान

Budget 2024 : अगर आप भी ट्रेडिंग करते हैं यानि शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि बजट 2024 (Budget 2024 ) में कैपिटल गेन टैक्स का कंफ्यूजन दूर किया जा सकता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Budget share market

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Budget 2024 : अगर आप भी ट्रेडिंग करते हैं यानि शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.  क्योंकि बजट 2024  (Budget 2024 ) में  कैपिटल गेन टैक्स का कंफ्यूजन दूर किया जा सकता है. आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बजट में कैपिटल गेन टैक्स पर राहत देने के लिए बड़े ऐलान होने की पूरी संभावनाएं है. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक ऐसा कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन शेयर मार्केट एक्सपर्ट  का मानना है कि इस बार कैपिटल गेन टैक्स पर कुछ चर्चा जरूर होगी... 

Advertisment

यह भी पढे़ं : 7th Pay Commission: इन 7 लाख कर्मचारियों की हुई चांदी, 27.5 प्रतिशत तक बढ़ेगी सैलरी

बड़ा ऐलान होने की संभावनाएं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैपिटल गेन टैक्स के मामले में एसेट की कैटेगरी और उसे होल्ड करने की अवधि के हिसाब से इन्वेस्टर्स को काफी कंफ्यूजन रहता है.  जिसे लेकर सरकार काफी गंभीर है, सूत्रों का दावा है कि इसी बजट में कैपिटल गेन टैक्स संबंधी समस्या को दूर करने की तैयारी है. यदि सरकार ऐसा करती है तो शेयरों के निवेशकों को काफी फायदा मिलेगा. साथ ही ट्रे़डिंग करने वालों का कंफ्यूजन काफी हद तक दूर हो जाएगा.  आपको बता दें कि साल 2018 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1 लाख रुपये से ज्यादा के फायदे पर 10 फीसदी की दर से टैक्स लगाया था. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Advertisment

बढ़ाई जा सकती है लिमिट

 एक्सपर्ट का मानना है कि बजट 2024  (Budget 2024 ) में  लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाने की लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये तक करने की उम्मीद जताई जा रही है. सूत्रों का दावा है कि इसके लिए वित्त मंत्रालय ने संबंधित अधिकारियों से भी चर्चा की थी. उम्मीद है कि 23 जुलाई को इसकी लिमिट को बढ़ाकर निवेशकों को तोहफा देने का काम किया जाए. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है. अगर ऐसा हुआ तो यह केवल शेयर मार्केट ही नहीं बल्कि म्युचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए भी फायदे की खबर साबित होगी.

HIGHLIGHTS

  • 23 जुलाई को पेश किया जाएगा देश का आम बजट
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट
  • बजट में शेयर मार्केट निवेशकों का कंफ्युजन हो सकता है दूर
Advertisment

Source : News Nation Bureau

union-budget-2024 budget-2024 budget 2024 modi government interim budget Budget 2024 news Budget 2024 expactaions India Budget 2024 mp budget 2024-25 madhya pradesh budget 202 budget 2024 expectations railway budget 2024key announcements on budget 2024-25
Advertisment
Advertisment