Advertisment

Cancelled Train List Today: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...आज स्टेशन नहीं पहुंच रही आपकी ट्रेन

Cancelled Train List Today:  यात्रीगण कृपया ध्यान दें...आज आपकी ट्रेन स्टेशन नहीं पहुंच रही है. क्योंकि रेलवे ने आज यानी गुरुवार को बड़ा कदम उठाते हुए 340 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Cancelled Train List Today

Cancelled Train List Today ( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Cancelled Train List Today:  यात्रीगण कृपया ध्यान दें...आज आपकी ट्रेन स्टेशन नहीं पहुंच रही है. क्योंकि रेलवे ने आज यानी गुरुवार को बड़ा कदम उठाते हुए 340 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. कैंसिल होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है. रेलवे ने अपने इस कदम के पीछे खराब मौसम, मरम्मत कार्य समेत अन्य कार्यों को जिम्मेदर बताया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर भारत में इन दिनों कड़कड़ाती ठंड के साथ घना कोहरा पड़ रहा है. आलम यह है कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी का लेवल काफी गिर गया है, जिसकी वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ट्रेनों पर भी इसका बड़ा प्रभाव पड़ा है.

293 गाड़ियों को पूरी तरह से निरस्त कर दिया गया

रेलवे ने आज लगभग 340 ट्रेनों को कैंसिल किया है, जिसमें से 293 गाड़ियों को पूरी तरह से निरस्त कर दिया गया है, जबकि 40 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. इसके साथ ही 17 ट्रेनों की टाइमिंग में परिवर्तन किया गया है और 19 का रूट बदला गया है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप रेलवे स्टेशन के लिए निकलने से पहले अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस चेक कर लें.

देरी से चल रही हैं ये गाड़ियां

क्रम संख्या ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम लेट
1 12150  पटना पुणे एक्सप्रेस 34 मिनट
2 12138 पंजाब मेल 1 घंटा 24 मिनट
3 12402 एक्सप्रेस  2 घंटे 31 मिनट
4 12428  नई दिल्ली रीवा एक्सप्रेस 2 घंटे 21 मिनट
5 14163  संगम एक्सप्रेस  32 मिनट
6 12860 गीतांजलि एक्स्प्रेस 1 घंटा 58 मिनट
7 12230 लखनऊ मेल 1 घंटा 52 मिनट
8 15013 रानीखेत एक्सप्रेस  26 मिनट
9 19326  अमृतसर-इंदौर जं.एक्सप्रेस  51 मिनट
10 12596 आनंदविहार टर्मिनस गोरखपुर हमसफ़र एक्सप्रेस  2 घंटे 37 मिनट
11 19038 अवध एक्सप्रेस 2 घंटे 34 मिनट
12 17479 पुरी तिरुपति एक्सप्रेस 1 घंटा 39 मिनट
13 12014  अमृतसर शताब्दी 12 मिनट
14 14208  पदमावत एक्सप्रेस  3 घंटे 33 मिनट
15 12560  नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस 3 घंटे 34 मिनट
16 14207  पदमावत एक्सप्रेस  1 घंटा 47 मिनट
17 12417 प्रयागराजएक्स  1 घंटा 32 मिनट
18 15646 गुवाहाटी लो.ति.ट.एक्सप्रेस  2 घंटे 08 मिनट
19 12229  लखनऊ मेल  54 मिनट
20 02569 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल 2 घंटे 30 मिनट
21 11057 मुंबई-अमृतसर  2 घंटे
22 15658 ब्रह्मपुत्र मेल  3 घंटे
23 14205 अयोध्या कैंट-दिल्ली जंक्शन  1.30 घंटे

Source : News Nation Bureau

Todays Train Cancelled List cancelled train list today cancelled train list how to check Cancelled train list Cancelled Train List Today indian railways cancelled train for today train cancelled enquiry today Cancelled Train list 5 dec train cancelled ref
Advertisment
Advertisment
Advertisment