Advertisment

Cement Prices Hike: अब घर बनाना हुआ महंगा, इतने बढ़ गए सीमेंट के दाम

Cement Prices Hike: जो लोग मानसून खत्म होते ही निर्माण कार्य में लग गए हैं. उनके लिए खबर थोड़ी परेशान करने वाली है. क्योंकि हाल ही में सीमेंट कंपनियों ने प्रति बोरे पर दाम बढ़ा दिये हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
cement price

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Cement Prices Hike: अगर आप घर बनवाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. क्योंकि लोहा ही नहीं, बल्कि सीमेंट कंपनियों ने भी प्रति बैग दाम बढ़ा दिये हैं. निर्माण गतिविधियों को देखते हुए सीमेंट कंपनियों ने ये फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक प्रति 50 किग्रा की बोरी पर 10 से लेकर 50  रुपए तक बढ़ाए गए हैं.  अमुमन देखा गया है कि अगस्त सितंबर में सीमेंट के दाम घटते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब दाम घटने के स्थान पर बढ़ाए गए हैं.  इसलिए यदि आप घर या दुकान, मकान, कमर्शियल प्रॉपर्टी  आदि कुछ भी बनाना चाहते हैं तो पहले के मुताबिक ज्यादा खर्च करना होगा... 

यह भी पढ़ें : अब आसानी से हो सकेगा Digital Rupee का लेन-देन, UPI से कर सकेंगे ट्रांजेक्शन, SBI ने शुरू की सेवा

मानसून ने किया प्रभावित
दरअसल,  मानसून कमजोर होते ही निर्माण गतिविधियों ने तेजी पकड़ ली है. जिसके बाद निर्माण सामग्री की डिमांड बढ़ने लगी. जिसके बाद पहले लोहा और उसके बाद सीमेंट कंपनियों ने दाम बढ़ा दिये हैं.. हालांकि अगर सीमेंट कंपनियों के मुनाफे पर असर देखा जाता है तो ये देखना पड़ेगा कि ऊंची कीमतें कितने समय तक बनी रहती हैं. क्योंकि मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि सीमेंट के दाम  सिर्फ नवंबर तक ही बढ़ेंगे. उसके  बाद वापस सीमेंट अपने मूल रेट पर लौट आएगा. क्योंकि सर्दियों में निर्माण कम संख्या में होता है... इसलिए सीमेंट की डिमांड कम होते ही रेट भी घटा दिये जाएंगे. 

इतने बढ़ गए रेट
आपको बता दें कि सीमेंट के दामों में विगत दिवस ही इजाफा हुआ है. कंपनियों के मुताबिक 50 किग्रा के बैग पर 20 रुपए से लेकर 50 रुपए तक का इजाफा किया गया है. अलग-अलग कंपनी ने दाम निर्धारित किए हैं. 5 सितंबर से बढ़ी हुई कीमतें लागू कर दी गई हैं.  आपको बता दें कि जुलाई से एक दम पहले सीमेंट के दामों में कटौती की गई थी. क्योंकि कंपनीज को अंदेशा था कि मानसून के चलते सीमेंट की डिमांड कम हो जाएगी. लेकिन जब तक बारिश पड़ी सिर्फ तब तक ही निर्माण कार्य बंद रहे. मानसून जाते ही निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं. जिसके चलते सीमेंट की डिमांड बढ़ गई है..

HIGHLIGHTS

  • निर्माण गतिविधियों को देखते हुए बढ़ाए गए सीमेंट के दाम, 35-55 रुपये प्रति बैग हुआ इजाफा
  • अप्रैल-जून तिमाही में सीमेंट की डिमांड में मजबूत ग्रोथ देखी गई 
  • कंपनियों ने कच्चे माल का हवाला देकर की दामों में बढोत्तरी

Source : News Nation Bureau

cement companies Cement Prices Cement Rate Cement Rate Hike सीमेंट के दाम
Advertisment
Advertisment