कोरोना में फ्रीज किया गया DA मिलेगा, कर्मचारियों को ₹2,00,000 तक का फायदा

वल वॅन के कर्मचारियों का डीए एरियर ₹11,880 से लेकर ₹37,554 तक है. इसी तरह से लेवल 13 के कर्मचारियों को ₹1,23,100 से लेकर ₹2,15,900 तक एरियर मिल सकता है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
DA arrears

DA arrears( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

देश के करीब 1,00,00,000 केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. कर्मचारियों को 18 महीने का डीए एरियर मिल सकता है. दरअसल, कोरोना में फ्रीज़ किए गए महंगाई भत्ते यानी की डीए के पैसे को सरकार अब जल्द दे सकती है. कोरोना के चलते सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का साल 2020 से 2021 तक 18 महीने का डीए का पैसा रोक दिया था. इसे लेकर कई बार कर्मचारी संगठनों ने मांग भी की, लेकिन इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार अपने कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार कर्मचारी संगठनों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पीएम मोदी को भी लेटर लिखकर डीए मांग की है. ऐसे में उम्मीद है कि सरकार बजट में एरियर देने का ऐलान कर सकती है. दरअसल, जॉइंट कॅसलटिव मशीनरी फॉर सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लॉईस की नेशनल काउंसिल के सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा ने केंद्र सरकार से पहले पेंडिंग किए गए 18 महीने के डीए को बकाया जारी करने का आग्रह किया है.

आपको बता दें कि सरकार हर साल दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाती है. एक बार जनवरी में और दूसरा जुलाई में महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को मूल वेतन से गुणा करके डीए का कैलकुलेशन किया जाता है. सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए और डीआर दिया जाता है. यह कर्मचारी को उनके रहने के खर्च में मदद करने के लिए दिया जाता है. 2020 में कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक चुनौतियां आईं और तब तीन बार का डीए फ्रीज़ कर दिया गया था. पीएम मोदी को भेजे पत्र में कर्मचारी संगठनों ने 14 मांगे उठाइ हैं. इसमें 18 महीने का बकाया डीए जारी करने का आग्रह भी शामिल हैं. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी पत्र लिखकर डीए जारी करने की मांग की गई हैं.

फाइनेंशियल ईयर 20 से 21 के लिए महंगाई भत्ते यानी की डीए और महंगाई राहत यानी की डीआर की तीन किश्तें रोक दी गई. हालांकि जैसे जैसे हमारा देश धीरे धीरे महामारी के प्रभाव से उभर रहा है, हमारे देश की वित्तीय स्थिति में सुधार देखना खुशी की बात है. अब अगर केंद्र सरकार कर्मचारियों के बकाए भत्ते के भुगतान पर फैसला करती है तो केंद्र कर्मचारियों को ₹2,00,000 तक का फायदा होने की उम्मीद है. लेवल वॅन के कर्मचारियों का डीए एरियर ₹11,880 से लेकर ₹37,554 तक है. इसी तरह से लेवल 13 के कर्मचारियों को ₹1,23,100 से लेकर ₹2,15,900 तक एरियर मिल सकता है. वहीं लेवल 14 के कर्मचारियों को डीए एरियर के रूप में 1,00,000. ₹44,200 से लेकर ₹2,18,200 तक मिल सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

DA arrears of 18 months DA arrears Update
Advertisment
Advertisment
Advertisment