Common Portal For ALL Government Schemes: सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. ना ही इसके लिए अलग- अलग पोर्टल पर जाकर जानकारियों को जुटाने की ज्यादा मेहनत लगेगी. दरअसल देश की केंद्र सरकार जनता की परेशानी को दूर करते हुए अब सारी जरूरी और महत्वपूर्ण योजनाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर लेकर आ रही है. जिससे समय की भी बचत होगी. इस सुविधा का नाम जन समर्थ पोर्टल होगा.
पहले चरण में जन समर्थ पोर्टल पर होंगी 15 सरकारी योजनाएं
जाहिर है किसी भी सरकारी योजना के लिए जानकारी जुटाना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए आपको अलग- अलग योजना के लिए अलग-अलग पोर्टल पर लॉगिन करना होता है. जो हर किसी के लिए एक झंझट भरा काम है. यही वजह है कि सरकार ऐसा कॉमन पोर्टल (Common Portal for Government Scheme) लेकर आ रही है जिसमें सारी योजनाएं सिर्फ एक क्लिक पर मिलेंगी.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी: कल से शुरू हो रही है Post Office में ये सर्विस! ग्राहकों की होगी मौज
सरकार की योजना है कि इस पोर्टल पर शुरुआती चरण में 15 सरकारी योजनाओं को लेकर आया जाएगा. इसके साथ ही सरकार मिनिमम गर्वमेंट और मैक्सिमम गवर्नेंस (Minimum Government Maximum Governance) की तर्ज पर भी काम करने जा रही है.
जल्द शुरू होगी सुविधा
ग्राहक इस सुविधा का लाभ बहुत जल्द उठा पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल इस योजना की पायलट टेस्टिंग चल रही है. इसकी सफलता के बाद ही इसे आमजन के लिए पेश किया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- कॉमन पोर्टल की फिलहाल पायलट टेस्टिंग चल रही है
- टेस्टिंग के बाद पोर्टल आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा