Advertisment

Char Dham Yatra:IRCTC दे रहा फ्लाइट से चार धाम यात्रा करने का मौका, जानें कितना लेगेगा किराया

अगर आप चार धाम यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी भूवनेश्नवर से चार धाम यात्रा का फ्लाइट टूर प्लान कर रहा है. जिसमें आपको रहने खाने से लेकर तमाम सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
char dham yatra

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

IRCTC Char Dham Tour Package: सनातन धर्म में चार धाम यात्रा को शुभ माना जाता है. यदि आपके मन भी धर्म लाभ लेने की सूझ रही है तो आईआरसीटीसी आपको हवाई सफर के माध्यम से चार धाम यात्रा करने का मौका दे रहा है. ये चार धाम टूर पैकेज 11 रात और 12 दिनों का डिजाइन किया गया है. जिसमें आपको खाने-पीने से लेकर ठहरने तक की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इसकी पूरी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी ने ली है. वहां सुरक्षा की व गाइड का पैसा भी पैकेज में ही इंक्लूड किया गया है.. 

यह भी पढ़ें : World Cup 2023: सिर चढ़कर बोल रहा इंडिया-पाक मैच का जादू, 350% तक महंगा हुआ फ्लाइट्स टिकट

ये मिलेगी सुविधाएं
आपको बता दें कि चारधाम में आपको बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा कराई जाती है.  पैकेज का नाम YATRA TO BADRINATH - KEDARNATH - GANGOTRI - YAMUNOTRI (CHARDHAM - NORTH INDIA) EX BHUBANESWAR (SCBA44) रखा गया है. आपको बता दें कि टूर पैकेज की शुरूआत 6 सितंबर 2023 को की जाएगी. टूर की शुरूआत भूवनेश्वर से की जा रही है. यात्रा का मोड़ पूरी तरह फ्लाइट रहेगा. टूर पैकेज कुल 12 दिनों का डिजाइन किया गया है. जिसमें आपको 11 रात और 12 दिन मिलेंगे. रहने व खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से रहने वाली है. 

कितना आएगा खर्च 
टूर पैकेज की सबसे अहम और खास बात यदि आप सिंगल यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको 85,710 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया  58,205 रुपए निर्धारित किया गया है. वहीं यदि आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति किराया  53,015 रुपए लगेगा. यात्रा के दौरान रहने खाने के अलावा कई अन्य जिम्मेदारी भी आईआरसीटीसी ने ली है. जैसे डेस्टीनेशन पर पहुंचने पर टैक्सी या बस की व्यवस्था भी पैकेज के अंतर्गत ही की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं..

HIGHLIGHTS

  • पैकेज में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री  के दर्शनों का मिलेगा मौका
  •  11 रात  और 12 दिन का है टूर पैकेज, खाने पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं 
  • सुरक्षा से लेकर गाइड की व्यवस्था भी आपको आईआरसीटीसी की ओर से मिलेगी

Source : News Nation Bureau

IRCTC Char Dham Yatra utility news in hindi Utility News IRCTC Tour Package irctc tourism irctc char dham yatra package 2023 irctc char dham yatra package 2023 price
Advertisment
Advertisment
Advertisment