Cheap Clothes: सिर्फ 100 रुपए जूते, 70-70 रुपए में खरीदें गर्म जैकेट, दिल्ली में यहां मिलते हैं सस्ते कपड़े

Cheap Clothes: सर्दियों का सीजन लगभग शुरू हो चुका है. ऐसे में गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ गई है. जरूरतमंदों ने गर्म कपड़ों की खरीदारी भी शुरू कर दी है. लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली में कई ऐसे मार्केट भी हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
cloth market

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Cheap Clothes: सर्दियों का सीजन लगभग शुरू हो चुका है. ऐसे में गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ गई है.  जरूरतमंदों ने गर्म कपड़ों की खरीदारी भी शुरू कर दी है. लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली में कई ऐसे मार्केट भी हैं. जहां बेहद सस्ते दामों में गर्म कपड़े मिलते हैं. 
जानकारी के मुताबिक यहां सिर्फ 100 रुपए में आपको जूते मिल जाते हैं. साथ ही जैकेट की कीमत सुनकर तो आप हैरान रह जाएंगे. क्योंकि यहां से गर्म जैकेट लोग सिर्फ 70-70 रुपए में लेकर जा रहे हैं.  वहीं गर्म कैप की बात करें तो 20-20 रुपए में मिल रही है. आइये जानते हैं दिल्ली मे कौन से ऐसे मार्केट हैं. जहां 1000 रुपए में पूरे परिवार के कपड़ों की खऱीदारी की जा सकती है... 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: अगर आपके खाते में भी नहीं पहुंचे 15वीं किस्त के 2000 रुपए, यहां मिलेगी पूरी मदद

ये सस्ते कपड़ों के मार्केट
सस्तों कपड़ों के मार्केट की बात करें तो सबसे चांदनी चौक नाम जहन में आता है. आपको बता दें कि लाल किला के सामने वाली रोड को चांदनी चौक के नाम से जाना जाता है.  कश्मीरी गेट आईएसबीटी से यहां पहुंचने के लिए आप बस पकड़ सकते हैं और केवल 5 रुपये में आपको लाल किला के सामने उतार दिया जाएगा. यहां से आप बेहद सस्ते में शादी के लिए लहंगे, शेरवानी, सूट, आर्टिफिशियल गहने, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, बिजली का सामान, गर्म कपड़े काफी कम दाम में खरीद सकते हैं. देशभर में यह मार्केट चांदनी चौक मार्केट के नाम से प्रचलित है... 

कुछ अन्य मार्कट
चांदनी चौक के बाद नाम आता है दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट का. यहां पर महिलाओं और पुरुषों के लिए हर तरह के कपड़े खरीदे जा सकते हैं. सर्दियों के लिए अच्छा-खासा कलेक्शन उपलब्ध रहता है. यहां आपको 500 रुपए वाली जैकेट केवल 70 से 100 रुपए में मिल जाएगी. वहीं जिन जूतों की कीमत 1000 रुपए हैं. उन्हें आप केवल 100 रुपए में खरीद सकते हैं..  नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से लगभग 30 मिनट में आप सरोजनी नगर मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकते हैं. किराया 30 रुपये है. पहले आपको येलो लाइन पकड़कर दिल्ली हाट जाना होगा. इसके  बाद मार्केट पहुंच जाएंगे.. 

लाजपत नगर
आपको बता दें कि चांदनी चौक और सरोजनी नगर की तरह लाजपत नगर मार्केट भी काफी फेमस है. यहां भी सस्ते कपड़ों से लेकर आर्टिफिशियल जूलरी तक मिल जाती है. लाजपत नगर इतना फेमस है कि यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. इसके पास में ही हजरत निजामुद्दीन की दरगाह भी है. यहां हालांकि उतने सस्ते कपड़े नहीं मिलेंगे जितने सरोजनी नगर और चांदनी चौक में मिलेंगे, क्योंकि यहा ब्राडेंट शॅारूम ज्यादा हैं. लेकिन फिर भी अन्य मार्केटों से काफी सस्ते कपडे आपको यहां मिल जाएंगे...

HIGHLIGHTS

  • इन दिनों दिल्ली चांदनी चौक से लेकर कई अन्य मार्केट हैं जहां सस्ते में मिलते हैं कपड़े
  • सिर्फ गरीब ही नहीं मीडिल क्लॅास लोगों को भी खूब पसंद आते हैं ये मार्केट
  • 1000 रुपए में पूरे परिवार के आ जाएंगे गर्म कपड़े, जानें मार्केटों का पता

Source : News Nation Bureau

markets in delhi clothes market in delhi karol bagh market chandni chowk market sarojini market sarojini nagar market lajpat nagar market
Advertisment
Advertisment
Advertisment