Advertisment

Cheap Tomatoes: दिल्ली में 14 जुलाई से सस्ता मिलेगा टमाटर, सरकार ने बनाया प्लान

टमाटर के बढ़ते दामों से आदमी को राहत मिलने वाली है. क्योंकि दिल्ली एनसीआर में टमाटर की खपत ज्यादा है. इसलिए सबसे पहले यहीं राहत देने की योजना बनाई गई है. बयान के मुताबिक 14 जुलाई से टमाटर के दाम कम हो जाएंगे.

author-image
Sunder Singh
New Update
TOMATO45

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Cheap Tomatoes: टमाटर ने आम आदमी के गाल लाल कर दिये हैं. क्योंकि लगातार बढ़ रही कीमतों ने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 14 जुलाई से दिल्ली के लोगों को सस्ते टमाटर मुहैया कराने की योजना बनाई है. बताया जा रहा है कि सरकार  सहकारी समितियों नेफेड (NAFED) और एनसीसीएफ (NCCF) के माध्यम से  कर्नाटक व महाराष्ट्र से टमाटर खरीदकर दिल्ली के लोगों को कम दाम पर देगी.  जिससे दिल्ली एनसीआर के लोगों को अच्छी-खासी राहत मिल जाएगी... 

यह भी पढ़ें : Instagram Meal: रील्स के बाद अब फूड भी डिलीवर करेगा इंस्टाग्राम, जोमैटो और स्विगी की कहानी हुई खत्म

200 रुपए तक पहुंचे दाम 
आपको बता दें कि इन टमाटर के दामों ने रिकॅार्ड तोड़ दिया है.  दिल्ली एनसीआर सहित पूरे देश के लोगों की थाली का जायका बिगड़ गया है.  रिटेल की दुकानों पर टमाटर के दाम 200 रुपए से 250 तक पहुंच गए हैं. हर व्यक्ति बारिश की दुहाई देकर टमाटर के दाम कम करने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंत्रालय ने यह भी कहा कि आमतौर पर जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर में टमाटर का उत्पादन कम होता है.  टमाटर के दाम ज्यादा होने का ये भी बड़ा कारण है. दिल्ली सरकार ने चिंता करते हुए आम आदमी को बड़ी राहत दी है.. 

ये बनाई योजना
दरअसल, सरकार का मानना है कि  नेफेड और एनसीसीएफ टमाटर खरीदकर दिल्ली एनसीआर के लोगों को वितरित करेंगे. मंत्रालय के अनुसार "पिछले एक महीने में जिन स्थानों पर खुदरा कीमतें राष्ट्रीय औसत से अधिक रही हैं, वहां टमाटर घटी कीमतों पर वितरित किए जाएंगे,,.साथ ही जिन स्थानों पर टमाटर की खपत ज्यादा है वहां पहले वितरण किया जाएगा. यानि 14 जुलाई तक दिल्ली के लोगों को महंगे टमाटर से राहत मिल जाएगी...

HIGHLIGHTS

  • सरकार ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदकर दिल्ली के लोगों को देने की योजना 
  • बारिश के चलते लगातार बढ़ रहे टमाटर के दाम, आम आदमी की रसोई बजट हुआ खराब 
  • मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने बनाई दिल्ली के लोगों को सस्ते टमाटर मुहैया कराने की योजना 

Source : News Nation Bureau

Business News Tomato Price tomato price hike tomato price relief Tomato Price Hike News Tomato Price Hike Latest News
Advertisment
Advertisment
Advertisment