Cheapest AC: गर्मियां आ चुकी हैं. इसके साथ ही लोगों ने गर्मी को लेकर अपने-अपने घरों में इंतजाम भी शुरू कर दिए हैं. ऐसे में कुछ लोगों ने गर्मी में ठंडक का एहसास करने के लिए एयर कंडीशनर खरीदने का भी प्लान बना लिया है. लेकिन एसी की कीमत हर किसी की रीच में नहीं है और कम आय वाले लोग एसी की जगह कूलर पंखों से ही काम चलाते हैं. ऐसे में अगर आप भी पैसों की वजह से घर या ऑफिस के लिए एसी नहीं खरीद पा रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए ही है.
कम कीमत के साथ बिजली भी बहुत कम खाता है Cheapest AC
दरअसल, गुजरात की ट्यूपिक ( Tupik) की कंपनी मार्केट में एक ऐसा एयर कंडीशनर लेकर आई है, जिसकी कीमत तो बेहद कम है ही, यह बिजली भी बहुत कम खाता है. एसी एक कूलर ( 400 वाट ) से भी कम बिजली कंज्यूम करता है. ट्यूपिक एसी का कुल वजन 13 किलोग्राम है. कॉम्पैक्ट साइज वाले इस एसी में फिटिंग के लिए किसी खास वायरिंग की भी जरूरत नहीं पड़ती. इसके घर या दफ्तर में खुद भी सेट किया जा सकता है. आपको बता दें कि यह एक तरह का बेड ऐसी है, जिसको सिंगल या डबल दोनों तरह बेड पर लगाया जा सकता है.
Fitness Secret: 40 की उम्र में दिखना चाहते हैं 24 जैसा फिट...रूटीन में शामिल कर लें ये 4 नियम
Cheapest AC की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
इस एसी की खास बात यह है कि इसको आप गर्मी, बारिश और ठंड हर तरह के मौसम यूज कर सकते हैं. क्योंकि सर्दियों में यह कमरे को गर्म रखता है और गर्मियों में रूम को चिल्ड कर देता है. टेंपरेचर कर बात करें तो यह 9 से 13 डिग्री तक के लिए तापमान में गिरावट ले आता है. कीमत की बात करें तो दो मॉडल वाले ट्यूपिक एसी की कीमत क्रमशः 17990 और 19, 990 रुपए रखी गई है.
HIGHLIGHTS
- गर्मियां आने के साथ ही लोगों ने अपने-अपने घरों में इंतजाम भी शुरू कर दिए
- कुछ लोगों ने गर्मी से बचने के लिए एयर कंडीशनर खरीदने का प्लान बना लिया है
- गुजरात की ट्यूपिक ( Tupik) की कंपनी मार्केट में एक ऐसा एयर कंडीशनर लेकर आई है