छठ पूजाः यूपी-बिहार के यात्रियों के लिए एक अच्‍छी और एक बुरी खबर, ट्रेनें फुल पर ऐसे मिलेगा कन्‍फर्म टिकट

इस साल छठ पूजा (Chhath Puja 2019) दो नवंबर को पड़ रही है. 4 दिनों तक चलने वाला यह त्‍योहार 30 अक्‍टूबर से शुरू हो रहा है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
दिवाली (Diwali) और छठ (Chhath Puja) पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने दिए ये 7 तोहफे

छठ के लिए बिहार जाने वाली ट्रेनों का दृश्‍य (File Photo)

Advertisment

छठ पूजा (Chhath Puja 2019) के लिए घर जाने वाले यूपी-बिहार (UP-Bihar) के लोगों के लिए एक अच्‍छी और एक बुरी खबर है. इस साल छठ पूजा (Chhath Puja 2019) दो नवंबर को पड़ रही है. 4 दिनों तक चलने वाला यह त्‍योहार 30 अक्‍टूबर से शुरू हो रहा है. ऐसे में यूपी-बिहार में मुख्‍य रूप से मनाया जाने वाला महापर्व छठ पूजा (Chhath Mahaparva 2019) पर लोग दो दिन पहले घर जाना चाहते हैं. तो जाहिर है बहुत से लोग 28 अक्‍टूबर को ही ट्रेन (Train) में रिजर्वेशन (Reservation) करा चुके होंगे, जिन लोगों ने अबतक अपनी सीट नहीं बुक कराई है तो उनके बुरी खबर है. नई दिल्‍ली (New Delhi), आनंद विहार (Anand Vihar) और मुंबई सेंट्रल ( Mumbai Central) से यूपी-बिहार को जाने वाली लगभग सभी प्रमुख ट्रेनें (Main Trains) अभी से फुल हैं. कई ट्रेनों में इतनी वेटिंग (Waiting) चल रही है कि उनका कन्‍फर्म होना नामुमकिन है. अधिकतर में नो रूम दिखा रहा है.

अगर बात करें नई दिल्‍ली और आनंदविहार या पुरानी दिल्‍ली से पटना जाने वाली ट्रेनों का तो 15484 महानंदा एक्‍सप्रेस (MAHANANDA EXP) में 28 सितंबर को किसी भी श्रेणी में कोई सीट उपलब्‍ध नहीं है. नई दिल्‍ली से पटना जाने वाली महत्‍वपूर्ण ट्रेन श्रमजीवी एक्‍सप्रेस (12392 SHRAMJEVI N EXP) में भी यही हाल है. यही हाल विक्रमशीला का भी है. देखें किस ट्रेन की क्‍या है स्‍थिति..

नई दिल्‍ली से पटना जाने वाली ट्रेनें

आनंद विहार से पटना जाने वाली ट्रेनें

मुंबई सेंट्रल से पटना जाने वाली ट्रेनें

आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेनें

अच्‍छी खबर

Indian Railway-IRCTC: इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए रेल यात्रियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. उत्तर रेलवे ने दशहरा (Dussehra) और दीपावली (Diwali 2019) के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए 20 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है. बता दें कि दशहरा और दिवाली के दौरान ट्रेनों में टिकट के लिए काफी लंबी वेटिंग लिस्ट रहती है. ऐसे में कन्फर्म टिकट का मिलना बेहद मुश्किल होता है. इन्हीं सब परिस्थितियों को देखते हुए उत्तर रेलवे ने यह कदम उठाया है.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया में किसका है सबसे तेज इंटरनेट, ये है लेटेस्ट Data

उत्तर रेलवे (Northern Railway) द्वारा जारी बयान के मुताबिक दुर्गा पूजा और दीपावली के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए ट्रेनों की क्षमता का विस्तार करने का निर्णय लिया है. इसके तहत रेलवे कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगी. ट्रेनों में स्लीपर कोच के साथ अतिरिक्त AC कोच भी लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: आर्थिक मंदी (Economic Slowdown) से लड़ने में कितना कारगर है Debt Mutual Fund, जानें यहां

नई दिल्ली-अमृतसर स्वर्ण शताब्दी, नई दिल्ली-दौराई शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस में एक-एक AC चेयरकार अतिरिक्त लगाया जाएगा. इसके अलावा नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी, नई दिल्ली-जम्मू राजधानी में AC थर्ड क्लास का अतिरिक्त कोच भी लगाया जाएगा.

अतिरिक्त कोच लगाए जाने वाले ट्रेनों की लिस्ट



Train Chhath Pooja Chhath Special Train
Advertisment
Advertisment
Advertisment