छठ के बाद लौटने वाले यात्रियों को रेलवे का तोहफा, चलाईं ये स्पेशल ट्रेनें

यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए पूर्व-मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस, हावड़ा, अमृतसर आदि के मध्य वर्तमान में चलायी जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (Chhath Special Trains) के अलावा और 16 छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का प

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
chh22

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

दिवाली के बाद छठ बड़ा त्योहार माना जाता है. मुख्य रुप से ये त्योहार बिहार राज्य में सबसे ज्यादा व धूम-धाम से मनाया जाता है. छठ पूजा के लिए लाखों लोग बिहार जाते हैं. 10 नवंबर को छठ पूजा है. इसके बाद 12 नवंबर से लोग अपने-अपने काम के लिए घरों से निकलेंगे. यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने छठ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ताकि यात्रियों को अपने गणत्व्य पर पहुंचने में कोई परेशानी न हो. रेलवे ने छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों को खुशखभरी देते हुए ट्रेनों के परिचालन की तिथि और गाड़ी में लगने वाले कोचों की संख्या को लेकर भी जानकारी साझा की है.

यह भी पढें :Alert:अगर आपने भी कर दी ये चूक तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, जानें बचाव का तरीका

यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए पूर्व-मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस, हावड़ा, अमृतसर आदि के मध्य वर्तमान में चलायी जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (Chhath Special Trains) के अलावा और 16 छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इन ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन करना अनिवार्य है. ये स्पेशल ट्रेन पूर्व से चलायी जा रही फेस्टिवल स्पेशल के अतिरिक्त हैं

इन ट्रेनों का होगा परिचालन

1. गाड़ी संख्या 03358 दानापुर-हावड़ा छठ स्पेशल का परिचालन 12.11.2021 को किया जाएगा । दानापुर से यह ट्रेन 14.30 बजे प्रस्थान कर 14.50 बजे पटना, 15.40 बजे बख्तियारपुर, 16.10 बजे मोकामा, 17.23 बजे किऊल, 18.50 बजे झाझा स्टेशन पर रूकते हुए 13.11.2021 को 02.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

2. गाड़ी संख्या 03695 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 13.11.2021 एवं 16.11.2021 को किया जाएगा । राजगीर से यह ट्रेन 14.45 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे बिहारशरीफ, 16.00 बजे बख्तियारपुर, 17.10 बजे पटना, 17.48 बजे आरा, 18.53 बजे बक्सर, 20.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.

3. गाड़ी संख्या 03696 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 14.11.2021 एवं 17.11.2021 को किया जाएगा. आनंद विहार से यह ट्रेन 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे राजगीर पहुंचेगी.

4. गाड़ी संख्या 03679 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 12.11.2021, 15.11.2021 एवं 18.11.2021 को किया जाएगा । राजगीर से यह ट्रेन 14.45 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे बिहारशरीफ, 16.00 बजे बख्तियारपुर, 17.10 बजे पटना, 17.48 बजे आरा, 18.53 बजे बक्सर, 20.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.

5. गाड़ी संख्या 03680 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 13.11.2021, 16.11.2021 एवं 19.11.2021 को किया जाएगा. आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे राजगीर पहुंचेगी.

HIGHLIGHTS

  • छठ के बाद बिहार से लाखों यात्री लौटते हैं वापस 
  • रेलवे ने समस्या को ध्यान में रखते हुए एक दर्जन छठ स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया फैसला
  • बिहार से दिल्ली सहित कई मुख्य रुट्स पर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा 

Source : News Nation Bureau

Viral News trending news IRCTC News social media news breking news Chhath Special Train Chhath Special Railway's gift to the passengers returning after Chhath Covid Protocol
Advertisment
Advertisment
Advertisment