Chhattisgarh Election 2023: धमाकों पर भारी लोकतंत्र, वोटर्स जमकर कर रहे वोट से चोट

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो गया था. 9 जिलों की 20 सीटों पर मतदान चल रहा है. वहीं मिजोरम की सभी सीटों पर मतदान जारी है.

author-image
Sunder Singh
New Update
CHHATISGRAH

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो गया था. 9 जिलों की 20 सीटों पर मतदान चल रहा है. वहीं मिजोरम की सभी सीटों पर मतदान जारी है. इस बार देखने में आ रहा है कि बम धमाकों के क्षेत्र में भी वोटर्स जमकर लोकतंत्र के त्योहार में शामिल हो रहे हैं. यानि सुकमा जैसे नक्सली क्षेत्र में भी वोटर्स की लंबी कतारें लगी हैं. आपको बता दें कि दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा. साथ ही 3 दिसंबर को सभी सीटों के नतीजे आएंगे. अब देखना ये है कि इस बार किसके हाथ सत्ता की चाबी लगती है.. 

दो चरणों में होना है मतदान 
आपको बता दें कि बता दें कि सुरक्षा के लिहाज से चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराने का फैसला किया था. इस बार का विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास है. कांग्रेस जहां लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का दावा कर रही है तो बीजेपी ने कांग्रेस को मात देने के लिए अपने कई सांसदों को मैदान में उतारा है. पहले चरण की वोटिंग और भी कई मायनों में खास है. आज दिन सीटों पर मतदान है उनमें से कई सीटों में पर नक्सलियों का बोलबाला है. वहां वो ही उम्मीद्वार चुनाव जीतता है. जिन्हें नक्सलाइट का सपोर्ट होता है.. 

पिछले चुनाव में इतना रहा था वोटिंग प्रतिशत 
 इन 20 सीटों में से 12 एसटी के लिए रिजर्व है.  2018 में हुऐ चुनाव की बात करें तो इन 9 जिलों का ओवरऑल वोटिंग पर्सेंटेज 77.23% रहा था. आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम रमन सिंह की भाग्य का फैसला भी आज ही ईवीएम में कैद हो जाएगा.  वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक आज वोटिंग के लिए 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 40.78 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष वोटर की संख्या 19.93 लाख, तो महिला वोटर की संख्या 20.84 लाख है. 69 वोटर थर्ड जेंडर हैं.

किन-किन जिलों में कितनी सीट पर वोटिंग

जिला                      सीटें

कबीरधाम                2

राजनांदगांव              6

कांकेर                     3

कोंडागांव                 2

नारायणपुर               1

बस्तर                      3

दंतेवाड़ा                  1

बीजापुर                  1

सुकमा                    1

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh election 2023 Election 2023 chhattisgarh election 2023 date Chhattisgarh Election 2023 News chhattisgarh India News in Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment