देश में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब तमाम पेट्रोल पंप पर 1 अप्रैल 2020 से शुद्ध पेट्रोल और डीजल मिलेगा. बीएस-6 ईंधनों की आपूर्ति की दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है. इस कदम से भारत उन देशों में शुमार हो जाएगा, जहां सबसे स्वच्छ पेट्रोल-डीजल मिलता है. दरअसल एक अप्रैल से यूरो-4 ग्रेड के ईंधन (भातर चरण-4) से यूरो-6 ग्रेड (भारत चरण-6) के ईंधनों की आपूर्ति शुरू हो जाएगी.
इस बात की जानकारी इंडियन ऑयल के चेयरमैन संजीव सिंह ने दी. संजीव सिंह ने बताया, 'लगभग सभी परिशोधन संयंत्रों (रिफाइनरी प्लांट) ने 2019 के अंत तक बीएस-6 के अनुकूल पेट्रोल और डीजल का उत्पादन शुरू कर दिया है. प्योर पेट्रोल देश भर के सभी भंडार डिपो तक पहुंचने लगे हैं. 1 अप्रैल से बीएस-6 ईंधनों की आपूर्ति करने की दिशा में हम पूरी तरह तैयार है.'
इसे भी पढ़ेंPetrol Rate Today 18th Feb 2020: खुशखबरी, पेट्रोल और डीजल फिर हो गया सस्ता, जानिए आज क्या है रेट
इंडियन ऑयल के चेयरमैन ने आगे बताया कि पेट्रोलियम कंपनियों ने देश में पेट्रोल-डीजल की आखिरी बूंद तक बीएस-6 मानक वाले ईंधन बनाने की बीड़ा उठा लिया है. हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि पेट्रोल पंपों पर 1 अप्रैल से जो पेट्रोल-डीजल मिलेंगे वो बीएस-6 मानक के अनुकूल होंगे.
नए ईंधन से बीएस-6 अनुकूल वाहनों का नाइट्रोजन ऑक्साइड उत्सर्जन पेट्रोल कारों में 25 प्रतिशत तक और डीजल कारों में 70 फीसदी तक कम हो जाएगा. मतलब इससे प्रदूषण कम होगा. बता दें कि अब सभी वाहन बीएस-6 वाले बाजार में उतर रहे हैं. सरकार ने मौजूदा बीएस-4 मानक के बाद बीएस-5 की जगह सीधे 31 मार्च 2020 के बाद बीएस-6 मानक लागू करने का फ़ैसला लिया है. यानी इसके बाद नए मानक के अंतर्गत बने वाहन ही कंपनियां बेच सकेंगी