डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में आई गिरावट का सीधा असर दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दामों पर पड़ा है. रविवार से ही सीएनजी की कीमतों में 50 पैसे प्रति किलो की वृद्धि हो गई है. इसके बाद अब दिल्ली में सीएनजी के दाम 47.10 रुपये प्रति किलो हो गए हैं, वहीं गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी के दाम 53.50 रुपये प्रति किलो हो गए है. इसके साथ ही तेल विपणन कंपनियों ने रविवार से बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में भी 15.50 रुपये बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ेंः मथुरा के थाने में खुद को आग लगाने का मामला: पति की इलाज के दौरान मौत, पत्नी की हालत नाजुक
अब ये हो गए सीएनजी के दाम
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. आईजीएल की नई कीमतों के मुताबिक दिल्ली, रेवाड़ी, गुरुग्राम और करनाल में 50 पैसे तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 55 पैसा महंगी हो गई है. ये बढ़ोतरी रविवार सुबह 6 बजे लागू हो गई. दिल्ली में अब सीएनजी 47.10 रुपये प्रति किलो तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 53.50 रुपये में मिल रही है. वहीं गुरुग्राम और रेवाड़ी में 58.95 रुपये और करनाल में यह 55.95 रुपये प्रति किलो में मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः रविवार से बदल गए हमारी-आपकी जिंदगी पर असर डालने वाले ये नियम, जानें क्या और कैसे
बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर महंगा
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार से बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 590 रुपये का मिलेगा. अगस्त में इसकी कीमत 574.50 रुपये थी. दो महीने कीमतों में लगातार कमी के बाद यह वृद्धि की गयी है. कोलकाता में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 601 रुपये की बजाय 616.50 रुपये, मुम्बई में 546.50 रुपये की बाजय 562 रुपये और चेन्नई में 590.50 रुपये की बजाय 606.50 रुपये में मिलेगा.
HIGHLIGHTS
- रविवार से ही सीएनजी की कीमतों में 50 पैसे प्रति किलो की वृद्धि हो गई है.
- बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 590 रुपये का.
- गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम में भी सीएनजी के दामों में हुई वृद्धि.