CNG Price : देश में दीपावली से पहले सीएमजी के दामों में बढ़ोत्तरी से लोगों को बड़ा झटका लगा है. ग्रीन गैस लिमिटेड ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमत में वृद्धि की है. दिल्ली एनसीआर में CNG की कीमत में तीन रुपये प्रति किलो का इजाफा किया गया है. अगर सीएनसी के दाम इसी तरह बढ़ते रहे तो एक दिन पेट्रोल और डीजल से महंगा CNG हो जाएगा. हालांकि, अभी पेट्रोल और सीएनजी के दामों में करीब 10 रुपये का अंतर है.
यह भी पढ़ें : अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने CM भगवंत मान का किया धन्यवाद
पूरे देश में शनिवार सुबह 6 बजे से सीएनजी का नया रेट लागू होगा. राजधानी दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 75.61 से बढ़कर 78.61 रुपये प्रति किलो हो जाएगी. नोएडा में अभी CNG के दाम 78.17 रुपये प्रति केजी है, लेकिन अब कीमत बढ़कर 81.17 रुपये प्रति किलो हो जाएगी. गुरुग्राम में सीएनजी 83.94 रुपये से बढ़कर 86.94 रुपये प्रति किलो हो जाएगी. रेवाड़ी में सीएनजी 86.07 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 89.07 रुपये हो जाएंगी. वहीं, करनाल में भी सीएनजी 84.27 रुपये से बढ़कर 87.27 रुपये प्रति केजी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : J&K: बिलावल भुट्टो ने अलापा कश्मीर राग, बोले- इसके बिना शांति संभव नहीं
कानपुर में सुबह 6 बजे सीएनजी 87.40 रुपये से बढ़कर 89.81 रुपये प्रति किलो हो जाएगी. अब इन जिलों में सीएनजी की कीमतों पर गौर करें तो पता चलता है कि सीएमजी का रेट 87-88 रुपये प्रति किलो के काफी करीब पहुंच गया है. ऐसे में सीएनजी की कीमत पेट्रोल से सिर्फ 10 रुपये ही कम है.
Source : News Nation Bureau