Electric Vehicles: देश को प्रदूषणमुक्त (pollution free)बनाने के लिए सरकार अब गंभीर हो गई है. सूत्रों का दावा है कि कुछ ही दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की कीमत 30 फीसदी तक कम हो जाएगी. जिसके बाद इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicles) आम आदमी के पूरी तरह बजट (common man's budget)में होंगे. हाल ही में 1 फरवरी को आम बजट (union budge) के दौरान वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी अदला-बदली वाली पॅालिसी का ऐलान किया है. जिसके बाद अभ सरकार टैक्स में छूट करने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक सरकार ने लक्ष्य रखा है कि 2030 तक 70 फीसदी कॅामर्शियल वाहन और 30 फीसदी निजी वाह इलेक्ट्रिक हो जाएं. हालाकि टैक्स में छूट करने की कोई आधिकारिक घोषणा तो अभी तक नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि बहुत जल्द सरकार इस फैसले पर भी मुहर लगाने वाली है. वहीं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari)कई चुनावी सभाओं में चार्जिंग प्वाइंट बढ़ाने से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की बात कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें : अब किसान होंगे मालामाल, सरकार करेगी 15 लाख रुपए की मदद
आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicles)को बढ़ावा देने के मकसद में बैट्री की कीमत सबसे बड़ी अड़चन रही है. इसका हिस्सा गाड़ी की कुल कीमत में से 30-40 होता है. अब बैट्री स्वैपिंग व्यवस्था से गाड़ी में से बैट्री की कीमत हट जाएगी यानी वाहन लेते समय गाड़ी की कीमत ही देनी होगी. इसके बाद ग्राहक अलग-अलग कंपनियों से बैट्री किराये पर ले सकेंगे. किराया बैट्री की क्षमता-आकार के हिसाब से होगा. सूत्रों का दावा है कि पांच राज्यों के चुनाव खत्म होते ही इस पर सरकार मंथन करेगी. साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत 30 से 40 फीसदी तक करने पर वाहन कंपनियों से बातचीत को आगे बढ़ाएगी.
सरकार का लक्ष्य
सरकार का लक्ष्य 2030 तक 30 फीसदी निजी वाहन, 70 तक व्यावसायिक वाहन और 40 फीसदी बसें इलेक्ट्रिक हो जाएं. दो-पहिया और तीन-पहिया वाहनों में 80 फीसदी इलेक्ट्रिक हों. हालाकि लक्षय बड़ा है, लेकिन सरकार जिस तरह इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर गंभीर दिख रही है. इससे देखा जा रहा है कि कुछ ही दिनों में पेट्रोल डीजल की निर्भरता न के बराबर रह जाएगी. साथ ही देश का ट्रांसपोर्ट इलेक्ट्रिक या अन्य ईंधन से ही चलेगा.
- सूत्रों का दावा सरकार 30 प्रतिशत तक कर देगी इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत
- आम बजट में बैटरी अदला-बदली के ऐलान के बाद टैक्स में छूट करने की तैयारी
- सरकार ने अपना लक्ष्य किया निर्धारित, 70 फीसदी तक कॅामर्शियल वाहन हो जाएंगे इलेक्ट्रिक
Source : News Nation Bureau