Mini AC: राष्ट्रीय राजधानी समेत पूरे देश में गर्मी अपने चरम पर है. खासकर उत्तर भारत में इस समय काम की गर्मी पड़ रही है. सुबह सूरज निकलने के साथ ही बढ़ती तपिश दोपहर होते-होते लोगों को पसीना-पसीना कर रही है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर, पंखे और एसी हर तरह के साधन अपना रहे हैं. ऐसे में कुछ लोग गर्मी से निजात पाने के लिए नए कूलर और एसी का भी ऑर्डर कर रहे हैं. अगर आप भी कुछ नया खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आज आपको एक खास प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं.
मार्केट में मिनी कूलर या कॉम्पेक्ट कूलर के नाम से विकल्प मौजूद
दरअसल, यहां बात कर रहे हैं मिनी कूलर की. यह मिनी कूलर कॉम्पैक्ट तो है ही, साथ पोर्टबल भी है. मतलब आप इस कूलर को घर के किसी कौने में भी रख सकते हो. कई ऑनलाइन मार्केटिंग साइट पर मिनी कूलर या कॉम्पेक्ट कूलर के नाम से यह विकल्प मौजूद है. इस कूलर में पानी भरकर आप एसी जैसी ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं.
पावर बैंक के इस्तेमाल से भी चलाया जा सकता है मिनी कूलर
दरअसल, कई ऑनलाइन मार्केटिंग साइट पर इस समय सेल चल रही है. सेल के चलते इस तरह के प्रोडेक्ट को काफी सस्ता खरीदा जा सकता है. एक खास बात यह भी है कि मिनी कूलर को पावर बैंक का यूज करके भी चलाया जा सकता है. इसके अलावा इस कूलर को लैपटॉप से कनेक्ट करके भी चलाया जा सकता है. खास बात यह है कि मिनी कूलर को घर या दुकान के अलावा पिकनिक आदि में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
केवल 1598 रुपए में खरीदा जा सकता है मिनी कूलर
अगर कोई गर्मी के इस सीजन में एसी खरीदना का प्लान कर रहा है. तो कॉम्पेक्ट कूलर उसके लिए काफी किफायती साबित हो सकता है. क्योंकि नया एसी लेने के लिए आपको 25 हजार से ज्यादा की रकम खर्च करनी पड़ सकती है. हालांति आज के समय में कूलर भी काफी महंगे मिलते हैं. मीडियम कूलर की शुरुआत भी 4 से 6 हजार रुपए के बीच होती है. लेकिन मिनी कूलर को ऑनलाइन मार्केटिंग साइट से केवल 1598 रुपए में खरीदा जा सकता है.
Source : News Nation Bureau