Cancel Trains List: कोरोना के कारण रेलवे ने की ये ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

राज्य में एक दिन में कुल 80,461 नमूनों की जांच की गई. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 9,228 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर लौट गए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 77.88 प्रतिशत है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Trains

Trains( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

बिहार में महामारी कोरोनावायरस (Bihar Coronavirus Cases) ने कोहराम मचा रखा है. राज्य में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 11,801 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 90 हजार के करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 67 संक्रमितों की मौत हो गई है. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक कर अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 11,801 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 2,720 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गया में 655, बेगूसराय में 549, औरंगाबाद में 550, गोपालगंज में 500 और सारण में 568 नए कोरोना संक्रमित मिले.

राज्य में एक दिन में कुल 80,461 नमूनों की जांच की गई. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 9,228 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर लौट गए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 77.88 प्रतिशत है.

और पढ़ें: Covid Vaccination: इन राज्यों में 1 मई से 18+ को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन

वहीं मुंबई और दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से एक बार फिर पलायन बढ़ गया है. इन दिनों ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है.  पूर्व मध्य रेल के दो हजार से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस वजह से भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला किया है. रेलवे ने बिहार से चलने वाली 23 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है.  रेलवे ने रद्द हुई ट्रेनों को लिस्ट भी जारी कर दी है. पूर्व मध्य रेल ने मेमू और डेमू स्पेशल ट्रेनें कैंसिल की हैं. सभी ट्रेनें 29 अप्रैल से नहीं चलेंगी. कोरोना की स्थिति को देखते हुए आगे फैसला लिया जाएगा.

रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

1. मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्रा जंक्शन मेमू ट्रेन (0523/05254)
2. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू ट्रेन (0515/05216, 05257/05258, 05259/0560)
3. मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू ट्रेन (05261/05262)
4. मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू ट्रेन (05255/05256)
5. वैशाली-सोनपुर डेमू ट्रेन (05519/05520)
6. बरौनी-दानापुर मेमू ट्रेन (03217/03218)
7. पटना-बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू (03283/03284)
8. राजगीर-दानापुर इंटरसिटी (03233/03234)
9. पटना-भभुआ स्पेशल वाया गया (03243/03244)
10. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर मेमू (03207/03208)
11. पटना-दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू (03203/03204)
12. गया-किऊल मेमू (03355/03356)
13. दिलदारनगर-तराईघाट स्पेशल (03645/03646)
14. पटना-गया मेमू स्पेशल (03263/03264)
15. सहरसा-बरहारा कोठी डीएमयू (05229/05230)
16. बरहरा कोठी- बनमखी डेमू (05237/05238)
17. रक्सौल-नरकटियागंज डेमू (05209/05210)
18. दरभंगा-हरिहर नगर डेमू (05591/05592)
19. दरभंगा-झंझारपुर डेमू (05279/05280)
20. दरभंगा-पाटलिपुत्र जंक्शन स्पेशल ट्रेन (05265/05266)

Bihar Indian Railway coronavirus कोरोनावायरस trains बिहार कैंसिल ट्रेन लिस्ट Cancel Train List बिहार ट्रेन भारतीय रेलव Utilities news in Hindi Bihar Trains
Advertisment
Advertisment
Advertisment